त्याग और बलिदान का त्योहार है बकरीद
जिला मुख्यालय समेत तमाम अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद 17 जून को पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया जायेगा.
लखीसराय. जिला मुख्यालय समेत तमाम अल्पसंख्यक बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में त्याग और बलिदान का त्योहार बकरीद 17 जून को पारंपरिक रीति रिवाज के साथ मनाया जायेगा. जिलहिज्जा की 10वीं तारीख को यह त्योहार संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है. बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर व्यापक तैयारी की गयी है. डीएम रजनीकांत एवं एसपी पंकज कुमार द्वारा प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी एवं समाजसेवियों के साथ संयुक्त बैठक में शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाये जाने की अपील की गयी है. जबकि लखीसराय जिले के विभिन्न पूर्व से चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. जिला प्रशासन ने लोगों से कहा है कि बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनायें और एक-दूसरे का सहयोग करें. यह पर्व हमें भाईचारा, एकता और सांप्रदायिक सौहार्द की सीख देती है.अपने संयुक्त संबोधन में कहा कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार के अफवाह को फैलने से रोकें और अगर कहीं अफवाह फैलती है तो उस अफवाह को वहीं पर स्वयं खंडन करें.अगर ऐसा न हो तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.
इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक जिलहिज्जा की दसवीं तारीख को मनाया जाता है बकरीद का त्योहार
इस्लामी कैलेंडर के मुताबिक बकरीद का त्योहार संपूर्ण विश्व में साल के 12वें यानी आखिरी महीने जिलहिज्जा के के चांद दिखने के बाद 10वीं तारीख को मनाया जाता है. ऐसे में जिलहिज्जा अरबी कैलेंडर के अनुसार यह साल का अंतिम महीना है. मौलाना मो हाफिज के अनुसार इस्लामी महीने के अंतिम सप्ताह 10, 11, 12 को मनाया जाता है. इसी मुबारक महीने में इस्लाम धर्म के पांच बुनियादी स्तंभ में से एक हज अदा किया जाता है. हज की अदायगी के लिए पूरे विश्व से लाखों की संख्या में फरजनदान-ए-तौहिद शहर-ए-मक्का में जमा होकर हज के अरकान मुकम्मल करते हैं. उम्मत-ए-मोहम्मदिया खुदा के राह में जानवरों की कुबार्नी कर इब्राहिम अलैहि सलाह की सुन्नतों को ताजा करेंगे. जिलहिज्जा का महीना त्याग और बलिदान के रूप में मनाया जाता है. इस महीने की दसवीं तारीख को ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की जाती है और ईमान वाले जानवरों की कुबार्नी पेश करते हैं. कुबार्नी हजरत इब्राहिम अलैहि सलाह की सुन्नत है. मुसलमानों का विश्वास है कि अल्लाह ने इब्राहिम की भक्ति की परीक्षा लेने के लिए अपनी सबसे प्यारी चीज की कुबार्नी मांगी. बकरीद को ईद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है. ईद-उल-अजहा के आगाज का चांद सात जून को ही दिख गया था. इस तरह जिल हिज्जा माह की 10वीं तारीख को बकरीद मनाया जायेगा. बकरीद के दिन लोग बकरे की कुबार्नी देते हैं. पैगंबर हजरत इब्राहिम ने इस दिन अपने बेटे की कुबार्नी दी थी, लेकिन वे जब आंख से पट्टी हटाये तो अपने बेटे की जगह जानवर को जबह देखा जो आज इतिहास बनकर अनुकरणीय बन गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है