नारी सुरक्षा के नारे के साथ बालिका विद्यापीठ परिवार ने किया पौधरोपण

शहर के बालिका विद्यापीठ परिवार द्वारा विद्यालय के अतिक्रमित जमीन पर स्वच्छता अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 8:49 PM

लखीसराय. शहर के बालिका विद्यापीठ परिवार द्वारा विद्यालय के अतिक्रमित जमीन पर स्वच्छता अभियान के तहत पौधरोपण कार्यक्रम किया गया. इस दौरान छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने नारी सुरक्षा को लेकर नारा लगाया एवं नारी के पढ़ने के अधिकार को छीनने नहीं देने की बात कही. इस संबंध में विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कविता सिंह ने कहा कि विद्यालय की जमीन को अतिक्रमण कर स्थानीय लोगों द्वारा दुकान खोली गयी है, जिसपर नशीले पदार्थ बेचे जाते हैं एवं छात्र-छात्राओं को आते-जाते लोगों द्वारा फब्तियां कसी जाती है. यहां तक की छात्राओं के मुंह पर सिगरेट का धुआं छोड़ा जाता है, जिसकी शिकायत छात्राओं एवं उनके अभिभावकों द्वारा स्कूल प्रशासन से की गयी है. वहीं उन्होंने कहा कि सिर्फ नारेबाजी से छात्राओं की सुरक्षा नहीं हो सकती है, इसके लिए समाज को एकजुट होकर प्रशासन के सामने आना होगा. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद के द्वारा नारी उत्थान के लिए बालिका विद्यापीठ का स्थापना कराया गया था. लेकिन कुछ शरारती एवं असामाजिक लोगों द्वारा छेड़खानी एवं छात्राओं को पढ़ने में बाधा डाली जा रही है. यह कार्यक्रम 9वीं एवं 10वीं के छात्र-छात्राओं के साथ प्रधान शिक्षिका कविता सिंह, शिक्षक गणेश कुमार, संजीव श्रीवास्तव, प्रभात रंजन, राजेश कुमार चौधरी, मुकेश कुमार, कुमार दीपक, संजीव कुमार, रूचि कुमारी, अनुभव कुमार, विकास कुमार द्वारा स्वर्ण जयंती द्वार के सामने चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version