आज से 11 जनवरी तक कक्षा आठ तक के पठन-पाठन पर प्रतिबंध
आज से 11 जनवरी तक कक्षा आठ तक के पठन-पाठन पर प्रतिबंध
लखीसराय. जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने सोमवार को पत्र जारी कर जिले में अत्यधिक ठंड और तापमान गिरावट को देखते हुए जिले के सभी निजी व सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र सहित) में कक्षा आठ तक पठन पाठन पर प्रतिबंध लगा दिया है. यह आदेश सात जनवरी से 11 जनवरी तक प्रभावी रहेगा.डीएम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत जहां वर्ग आठ तक के पठन पाठन पर रोक लगागयी है. वहीं वर्ग आठ से ऊपर के कक्षाओं में शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न नौ बजे से दोपहर तीन के बीच संचालित का निर्देश दिया. बोर्ड परीक्षा से संबंधित शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन इससे मुक्त रखने की बात कही है. बता दें कि विगत कुछ तीन दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ा हुआ है. सुबह में कोहरा छाये रहने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है. जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद छोटे छोटे बच्चों के अभिभावकों ने राहत की सांस ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है