स्थानांतरण पर बीएओ की दी गयी भावभिनी विदाई
प्रखंड अंतर्गत कृषि भवन में स्थानांतरित हुए बीएओ गोपाल रंजन के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने की.
रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत कृषि भवन में स्थानांतरित हुए बीएओ गोपाल रंजन के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने की. मौके पर बीडीओ एवं सीओ निशांत कुमार को कृषि विभाग के कर्मियों के द्वारा फूल माला से स्वागत किया गया. वहीं प्रखंड के सभी पदाधिकारी गोपाल रंजन को अंग वस्त्र व फूल माला से सम्मानित किया. बता दें कि बीएओ गोपाल रंजन जुलाई 2021 में रामगढ़ चौक कृषि विभाग में अपना योगदान दिया था. इसके उपरांत उनका स्थानांतरण सीतामढ़ी जिले में हो गया. कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के सभी कर्मियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की. साथ ही कहा कि पदाधिकारी होते हुए भी आज तक उन लोगों को यह नहीं लगा यह हमारे पदाधिकारी हैं. उन्होंने मित्रवत सभी कार्य समय पर कराया. कार्य करवाने की कुशल क्षमता इनमें थी, जो हम लोगों को सदैव याद रहेगा. वहीं बीडीओ व सीओ निशांत कुमार ने भी उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए बताया कि बड़े ही अनुशासित एवं कर्मठ पदाधिकारी के रूप में इन्होंने अपना परिचय दिया है. इनके कार्यकाल में कहीं से भी किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या फिर किसानों की शिकायत उन लोगों को प्राप्त नहीं हुआ. जो उनके कुशल कार्य शैली एवं दक्षता को दर्शाता है. उनकी कमी हम लोगों को सदैव महसूस होगी. वहीं बीएओ ने कहा कि रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं हमारे विभाग के जितने भी कर्मी है. सभी लोगों का सहयोग उन्हें प्राप्त हुआ. तभी वे यहां कुशलतापूर्वक कार्य कर सके. यहां के तीन वर्षों का कार्यकाल उनके सर्विस जीवन के लिए यादगार रहेगा. यहां के किसान बड़े ही उदार एवं मृदुभाषी हैं. उनसे हमें बहुत अच्छा प्रेम एवं सहयोग प्राप्त हुआ. इसके लिए वे यहां के तमाम लोगों का सदा सदा आभारी रहूंगा. मौके पर कृषि सलाहकार वरुण कुमार, मदन पासवान, अजय कुमार, अशोक कुमार, संजय चौधरी, रंजीत कुमार, कृषक निरंजन कुमार सिंह आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है