धूमधाम से की गयी बप्पा की पूजा-अर्चना

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गणेश पूजा समिति के द्वारा बनाये गये पंडाल में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 7:39 PM

हलसी. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहद्दीनगर गणेश पूजा समिति के द्वारा बनाये गये पंडाल में भगवान गणेश की पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम से की गयी. गणेश चतुर्थी के दिन भव्य पंडाल का उद्घाटन कर राजद नेता अशोक महतो एवं पूर्व जिला परिषद प्रशांत कौशल ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की. पूजा कमेटी के द्वारा इस वर्ष भव्य पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है, जिसे देखने के लिए क्षेत्र से लगातार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. शनिवार को गणेश पूजा चतुर्थी के दिन इस पूजा पंडाल का मेला शुरू हो गया है. जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने पंडाल में पहुंचकर भगवान श्री गणेश का दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इससे पहले ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण से भगवान श्री गणेश की पूजा-अर्चना से मोहद्दीनगर का वातावरण भक्तिमय बना रहा है. गणेश पूजा महोत्सव को लेकर लोगों के बीच विशेष उत्साह देखा जा रहा है. मौके पर समिति के अध्यक्ष सह पूर्व उपप्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार महतो और उनके पूजा समिति के सदस्यों के द्वारा राजद नेता अशोक महतो का जोरदार स्वागत किया गया. मौके पर पिंटू महतो, पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि प्रशांत कौशल, राजद युवा अध्यक्ष विनय साहू, कपिलदेव महतो, नरेश मुखिया, जैनुल हक, नजीर बेग, बनारस महतो, प्रिंस कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

”गणपति मोरिया” के जयकारे से माहौल हुआ भक्तिमय

लखीसराय. गणेश चतुर्थी पर शनिवार को रेहुआ रोड स्थित लाल इंटरनेशनल स्कूल परिसर में गणपति की प्रतिमा स्थापित की गयी. गणेश की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पूजा-अर्चना की गयी. प्रतिमा स्थापन और पूजा-अर्चना से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया. लाल इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर मुकेश कुमार एवं चेयरपर्सन ममता देवी यजमान की भूमिका में थी. इस अवसर पर सामूहिक रूप से गणेश चालीसा का पाठ किया गया. आचार्य कृष्ण मुरारी पांडेय एवं प्रमोद पांडेय ने संयुक्त रूप से भगवान गणपति की पूजा करायी. धार्मिक मान्यता के मुताबिक भगवान शिव के पुत्र गणपति बप्पा की पूजा से साधक के सभी तरह विघ्न दूर हो जाता है. लाल इंटरनेशनल स्कूल छात्रावास के बच्चों के साथ कीर्तन मंडली एवं डायरेक्टर मुकेश कुमार द्वारा गणपति मोरिया के जयकारे लगाये गये. गणपति जयकारे की गूंज से माहौल भक्तिमय हो गया. मौके पर नुनूलाल शर्मा, विजय रजक एवं अन्य मंडली द्वारा भजन-कीर्तन किया गया. संकट मोचन, श्राद्ध, भक्ति और विश्व शांति के आयोजित गणेश महोत्सव से विघ्नों को सर्वनाश की संभावना प्रबल होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version