बाढ़ ने बरियारपुर की टीम को 171 रनों से किया पराजित

शहर के मध्य स्थित केआरके मैदान में बुधवार से रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 25, 2024 7:36 PM
an image

केआरके मैदान में शुरू हुआ रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

लखीसराय. शहर के मध्य स्थित केआरके मैदान में बुधवार से रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी. जिसके पहले मैच में बाढ़ की टीम ने बरियारपुर की टीम को 171 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर विजयी शुरुआत की. 20-20 ओवर के इस मैच में टॉस जीतकर बाढ़ की टीम ने रूपेश के 87, राजेश के 56 अर्द्धशतकीय पारी व विशाल के 33, सुमित के 24 के विस्फोटक बल्लेबाजी से की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में कुल 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. वहीं 272 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बरियारपुर की टीम शुरू से ही संघर्ष करते नजर आयी तथा मात्र 100 रनों पर ही सिमट गयी. बरियारपुर की ओर से रिंका ने 26, सोनू ने 29 तथा नीतीश ने 16 रन बनाकर टीम के ओर से उच्च स्कोरर रहे. इससे पूर्व वाईसीसी के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का डीएम मिथिलेश मिश्र, खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन एवं स्व रोहित के पिता भगवती मंडल ने संयुक्त रूप से खेल का शुभारंभ कराया. इस दौरान डीएम ने बल्ले से गेंद को शॉट भी लगाया. मौके पर स्व रोहित के भाई विक्की मंडल एवं उनकी धर्मपत्नी व बेटे भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version