Lakhisarai news : लखीसराय को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा बाढ़
आठ छक्के के साथ 69 रन की आतिशी पारी पर राकेश पटेल को मैन ऑफ द मैच
लखीसराय. शहर के मध्य केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में आयोजित हो चल रहे रोहित मेमोरियल सीजन वन क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में रविवार को केसीसी लखीसराय को चार विकेट से हराकर बाढ़ सेमीफाइनल में प्रवेश किया. जबकि शिवम एकादश लखीसराय व सूर्यगढ़ा की रामपुर पूर्व से ही सेमीफाइनल में स्थान प्राप्त कर लिया है. सोमवार को अंतिम क्वार्टर फाइनल महिसोना व बेगूसराय के बीच खेला जायेगा. दर्शकों से खचाखच भरे मैदान में लखीसराय टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. निर्धारित 20 ओवर में 199 रन बनाकर बाढ़ को 200 रन का लक्ष्य दिया. लखीसराय के बल्लेबाज विनित आर्यन ने 28 बॉल पर 69 रन, सुमित 25 बॉल पर 42 रन व सोनू राजपूत का सात बॉल पर 18 रन का महत्वपूर्ण योगदान रहा. बाढ़ की गेंदबाजों में साहिल यादव तीन विकेट, विनय शर्मा दो विकेट व विवेक एक विकेट लेने में सफल रहे. जवाब में दो सौ रन निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाढ़ की टीम ने 17 ओवर 5 गेंद में 6 विकेट पर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और इस तरह चार विकेट से मैच जीतने में सफल रहा. इसके सफल बल्लेबाजों में राकेश पटेल के 31 बॉल पर 69 रन की आतिशी पारी को लेकर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. जबकि राजेश यादव 25 बॉल पर 51 रन और बिट्टू 16 बॉल पर 27 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया. लखीसराय के सफल गेंदबाजों में सोनू राजपूत और सन्नी को दो-दो विकेट, दिया को एक विकेट प्राप्त करने में सफलता मिली. वाईसीसी परिवार की ओर से आयोजित हो रहे इस टूर्नामेंट में विराट छोटू और मुकेश कुमार अंपायर, सनोज और गोलू स्कोरर, अंकुर और बुलेट ऑनलाइन स्कोरर तो मनोज मेहता एवं राजकुमार प्रिंस कॉमेंटेटर की भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है