13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़हिया पुलिस ने चार पशु तस्करों को किया गिरफ्तार

नीय थाना की पुलिस ने सोमवार को मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

बड़हिया. स्थानीय थाना की पुलिस ने सोमवार को मवेशियों से भरे ट्रक को जब्त किया है. साथ ही चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. एसपी पंकज कुमार को गुप्त सूचना मिली कि मवेशी से भरा ट्रक मोकामा से बड़हिया की ओर जा रहा है. एसपी के निर्देश के बाद बड़हिया थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह एवं पशु क्रूरुता निवारण निरीक्षक टुनटुन कुमार पासवान ने पुलिस बल के साथ-थाना क्षेत्र के दरियापुर संबलगढ़ के समीप एनएच 80 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी क्रम बड़हिया के तरफ से आ रही एक ट्रक वाहन संख्या डब्लू बी 37डी 2966 रोक कर जांच किया गया तो ट्रक से 10 गाय एवं तीन गाय की बछिया, एक बछड़ा, दो भैंस एवं दो भैंस के बच्चे कुल 18 मवेशी बरामद किया गया. साथ ही पुलिस ने मवेशी के साथ ट्रक चालक व उपचालक सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया. चालक की पहचान लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र के बसुनाचक निवासी राधे यादव के पुत्र गोपाल यादव, वहीं उपचालक की पहचान पटना जिले के मानस थाना क्षेत्र के दानापुर निवासी कामेश्वर यादव के पुत्र राहुल कुमार एवं गाय खरीदने वाला भोजपुर जिला के शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी रामाकांत यादव के पुत्र सूरज कुमार यादव तथा चरवाहा विनोद यादव के अमित कुमार यादव के रूप में किया गया. पुलिस ने सभी गाय को लखीसराय गौशाला में सुरक्षित पहुंचा दिया है, ताकि उसका उचित देखभाल हो सके. गाय खरीदने वाला सूरज कुमार यादव ने पुलिस को बताया कि वह दुधारू गाय बेचने और खरीदने का काम करता है. भोजपुर, मोकामा सहित कई जगहों से गाय खरीदकर उसे जमुई में लगने वाला हाट पर बेचने जा रहा था. इस संबंध में जानकारी देते हुए बड़हिया थानाध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह ने बताया कि बरामद सभी दुधारू गाय के साथ खरीदने वाला कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है. ट्रक मालिक, चालक, खलासी एवं खरीदने वाला के विरुद्ध चोरी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है. सभी लोगों को न्यायिक हिरासत में लखीसराय भेज दिया गया है. वहीं बरामद सभी गाय एवं उसके बच्चे को देखभाल के लिये लखीसराय स्थित गौशाला पहुंचाकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें