बड़हिया. नगर के वार्ड संख्या पांच रामचरण टोला निवासी संजय कुमार और कल्याणी देवी का पुत्र आनंद शंकर ने एसएससी की दो-दो परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर स्वयं के साथ ही बड़हिया गांव और परिवार को गौरवान्वित किया है. ज्ञात हो कि 2023 में ही वर्ष 2022 और 23 दोनों ही सत्र की एसएससी परीक्षा आयोजित हुई थी. दोनों में शामिल रहे आनंद शंकर को बेहतर अंकों के साथ सफलता हासिल हुई. जिसके अनुसार क्रमशः मंत्रिमंडल सचिवालय तथा इंटेलिजेंस ब्यूरो विभाग उनके हिस्से में आया. आखिरकार उन्होंने वर्ष 2022 की ही परीक्षा में मिली सफलता को वरीयता देते हुए कैबिनेट सेक्रेटरी सर्विस के तहत दिल्ली में सचिवालय सहायक के रूप में अपना योगदान दिया है. अपने इस सफलता का श्रेय माता पिता को देते हुए आनंद शंकर ने बताया कि शिक्षा के प्रति ललक जगाने का काम उनके दादा सह सेवानिवृत्त शिक्षक मिथिलेश प्रसाद सिंह ने ही किया. जानकारी हो कि आनंद शंकर की प्रारंभिक शिक्षा डीएवी बरौनी से हुई है. जहां से उन्होंने दसवीं की परीक्षा बेहतर अंकों से पास किया है. जिसके बाद 12वीं की परीक्षा वर्ष 2015 में टीएलएन कॉलेज लोहड़ा तथा वर्ष 2020 में बैंगलुरु स्थित विश्वेश्वरैया टेक्निकल यूनिवर्सिटी से बीटेक की शिक्षा अर्जित की है. बीटेक की डिग्री और कोविड काल के दंश बीच आनंद शंकर का वापस घर आना हो गया. इस दौरान उनका रुझान सरकारी सर्विस के ओर हुआ. तब इन्होंने किसी कोचिंग से दूर घर रहकर ही ऑनलाइन तैयारी करते हुए एसएससी की परीक्षा में सफलता अर्जित की है. फिलहाल तीन महीनों की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे आनंद शंकर ने इसी विभाग में वरीय पद तथा बीपीएससी अथवा यूपीएससी के लिए अपने प्रयास को जारी रखने की बातें कही. इनकी सफलता पर इन्हें बधाई देने वालों में नमिता कुमारी, अक्की कुमारी, राजीव कुमार, संजीव कुमार, भूपेंद्र कुमार, जयशंकर सिंह, कुंदन कुमार, श्रवण कुमार समेत हर क्षेत्र के लोग शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है