बीडीओ व नप सभापति ने 20 कबड्डी खिलाड़ियों को किया सम्मानित
जी बाजार उलेन मेला शॉप में 20 उदयीमान बालक एवं बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.
जी बाजार उलेन मेला में आयोजित हुआ कार्यक्रम
लखीसराय. कुष्ठ रोगियों के मसीहा स्वामी चिदानंद डॉ मुरलीधर दास बाबा आमटे की पुण्य स्मृति में रविवार को शहर के चितरंजन रोड स्थित जी बाजार उलेन मेला शॉप में 20 उदयीमान बालक एवं बालिका कबड्डी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. इससे पहले जी बाजार उलेन मेला के प्रो-रीतेश-विकास ड्रोलिया, ईशा-एकता ड्रोलिया एवं श्री राणीसती मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री रामगोपाल ड्रोलिया ने मुख्य अतिथि नप सभापति अरविंद पासवान, लखीसराय की बीडीओ ममता प्रिया, जिला कबड्डी संघ के चेयरमेन शंभु कुमार, प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र आर्य को बुके, चादर व डायरी-कलेंडर व कलम देकर स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन का जिला कबड्डी संघ के वरीय उपाध्यक्ष कृष्णदेव प्रसाद ने की. मुख्य अतिथियों ने कबड्डी प्रशिक्षक शुभम कुमार के अलावा राष्ट्रीय एवं राज्यस्तरीय कबड्डी खिलाड़ियों को कलम, डायरी, कलेंडर, चादर व कंबल देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की बालिका खिलाड़ियों में आशिका शांडिल्य, अंजली, प्रीति, श्रेया कुमारी एवं बालक वर्ग में रवि आनंद, शशिकांत तथा राज्यस्तरीय खिलाड़ियों में अमृत आनंद, अमन कुमार, अविनाश, प्रिंस कुमार, आंचल कुमारी, शानू कुमारी, प्रियंका कुमारी, तान्या परासर, मौसम कुमारी, राधिका कुमारी, लवली कुमारी व पूनम कुमारी शामिल थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है