बीडीओ ने तेतरहाट बाजार में स्वच्छता कार्य का किया औचक निरीक्षण
बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने मंगलवार की सुबह तेतरहाट बाजार में चलाये जा रहे स्वच्छता कार्य का औचक निरीक्षण किया.
रामगढ़ चौक. बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने मंगलवार की सुबह तेतरहाट बाजार में चलाये जा रहे स्वच्छता कार्य का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ प्रभारी जिला स्वच्छता समन्वयक अपसर हुसैन, राज्य संसाधन सेवी हरदिल ओझा, जिला संसाधन सेवी सह प्रभारी प्रखंड समन्वयक अमित कुमार चौधरी, पंचायत सचिव हरिनंदन कुमार, मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार यादव, स्वच्छता पर्यवेक्षक राहुल कुमार एवं सभी स्वच्छता कर्मी उपस्थित थे. बीडीओ ने पूरे बाजार का परिभ्रमण कर स्वच्छता कार्य व साफ-सफाई का निरीक्षण किया. वहीं समस्त दुकानदारों को गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग रखने व सड़क पर कचरा नहीं फेंकने का आग्रह किया. साथ ही प्रत्येक दुकानदार को 60-60 रुपये का रसीद स्वच्छता पर्यवेक्षक से प्रति माह काटने की अपील की. इसके साथ ही स्वच्छता कर्मियों को भी स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए बताया कि सुबह समय पर आकर प्रतिदिन प्रत्येक दुकान से कचरा का उठाव करें. वहीं तेतरहाट स्थित कचरा प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया, जहां कचरा प्रबंधन में त्रुटि पायी गयी. बीडीओ ने बताया कि अब वे प्रतिदिन सुबह में क्षेत्र में चल रहे साफ-सफाई कार्य का स्वयं निरीक्षण करेंगे. इस दौरान कार्य कोताही बरते जाने पर त्वरित कार्रवाई भी की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है