बीडीओ ने मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन
बीडीओ ने मतदान केंद्रों का किया भौतिक सत्यापन
पिपरिया. आसन्न लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता एवं मतदान दल की सुविधा के लिए सभी आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बीडीओ विवेक रंजन ने मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया. शुक्रवार को लगभग दो दर्जन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन बीडीओ द्वारा किया गया. जहां आवश्यक बुनियादी सुविधा के तहत रैंप, शौचालय, पेयजल एवं विद्युत कनेक्शन आदि की उपलब्धता का सत्यापन किया जाना है. बता दें कि लखीसराय जिला मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ही आता है, जहां आगामी 13 मई को मतदान किया जाना है. जिसके निमित्त मतदान केंद्रों पर आवश्यक बुनियादी सुविधा की उपलब्धता आवश्यक है. बीडीओ द्वारा किये जा रहे भौतिक सत्यापन से पूर्व सेक्टर पदाधिकारी एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों द्वारा भी कराया जा चुका है. जिसमें पता चला कि मतदान केंद्र संख्या सात, आठ एवं नौ में रैंप जर्जर है एवं अतिरिक्त चापाकल की आवश्यकता है. वहीं मतदान केंद्र संख्या 17 में शौचालय कार्यरत नहीं है. वहीं मतदान केंद्र संख्या 14 एवं 15 में विद्युत कनेक्शन नहीं है जबकि मीटर लगा हुआ है. जबकि मतदान केंद्र संख्या 23 में भी अतिरिक्त चापाकल की आवश्यकता है. भौतिक सत्यापन के दौरान यह पाया गया कि अधिकांश मतदान केंद्रों में रैंप की मरम्मति की आवश्यकता है एवं अधिकांश रैंप रेलिंग विहीन हैं. बढ़ती हुई धूप एवं गर्मी को देखते हुए कुछ मतदान केंद्र संख्या एक, दो 12, 13, 14, 15,16, 19, 20, 21, 22, 25, 26 एवं 28 में धूप से बचाव के लिए टेंट, शामियाना लगाने की बात बीडीओ ने कही है. बता दें कि मतदान के पूर्व तक सभी सेक्टर पदाधिकारी को अपने सेक्टर क्षेत्र में लगातार भ्रमण करने का निर्देश भी बीडीओ को दिया जाता रहा है. जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन पर अंकुश किया जा सके तथा सभी मतदान केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधा की उपलब्धता के संबंध में नियमित रूप से बीडीओ पिपरिया द्वारा दिया जाता रहा है. भौतिक सत्यापन के दौरान शिक्षिका अनुपम टोनी, कार्यपालक सहायक संतोष कुमार, ग्रामीण आवास सहायक मो. मारूफ अंसारी, राजीव कुमार, राहुल रंजन, नाजिर रामबली कुमार मौजूद थे. ———————————————–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है