Loading election data...

आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने का बीडीओ ने दिया निर्देश

बीडीओ प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड को लेकर जनवितरण प्रणाली के डीलरों व भीएलई के साथ बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 9:37 PM

चानन . प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित सभागार में बीडीओ प्रिया कुमारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयुष्मान कार्ड को लेकर जनवितरण प्रणाली के डीलरों व भीएलई के साथ बैठक आयोजित की गयी. बीडीओ ने सभी डीलरों को आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया. सभी डीलरों को अपने-अपने राशन कार्ड धारी लाभुक को भीएलई के माध्यम से संबंधित मोबाइल ऐप का उपयोग करते हुए आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया गया. बताया गया कि ऑपरेटर को पांच रुपये प्रति कार्ड प्रोत्साहन राशि जिला स्तर पर डीआईयू टीम के द्वारा सक्षम प्राधिकार से अनुमोदन प्राप्त कर भुगतान किया जायेगा. बताया गया कि आम जनों में यह धारणा है कि परिवार के किन्हीं एक सदस्य के आयुष्मान कार्ड बनने पर पूरे परिवार को प्रतिवर्ष प्रति परिवार पांच लाख का निशुल्क इलाज प्राप्त कर सकते हैं. जबकि इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु परिवार के सभी सदस्यों का कार्ड होना आवश्यक है. मौके पर सभी डीलर एवं भीएलआई प्रबंधक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version