हलसी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में गुरुवार को बीडीओ अर्पित आनंद की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में प्रखंड स्तरीय विभिन्न कार्यालय के पदाधिकारी उपस्थित हुए. बैठक सर्वसम्मति से ससमय सरकारी कार्यालय में झंडोत्तोलन का कार्य करने का निर्णय लिया गया. इस संबंध में बीडीओ ने बताया कि सर्वप्रथम शहीद स्मारक पर माल्यार्पण सुबह नौ बजे होगा, जिसके बाद प्रखंड कार्यालय परिसर 9:05 बजे, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय 9:20 बजे, प्रखंड चिकित्सालय पदाधिकारी कार्यालय 9:30 बजे, बाल विकास परियोजना कार्यालय 9:40 बजे, आंबेडकर चौक हलसी 9:50 बजे, थाना परिसर हलसी 10 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र 10:30 बजे, अवर निबंधन कार्यालय 11 बजे झंडोत्तोलन किया जाना है. उसके उपरांत महादलित टोला में झंडोतोलन किया जायेगा. बैठक में थानाध्यक्ष रंजन कुमार, बीइओ एजाज आलम, अवर निबंधन पदाधिकारी श्रेषी सलोनी, बीपीआओ ब्रजेश कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नरेश पासवान एवं अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है