एक सप्ताह के अंदर सभी पंचायतों में खराब पड़े पैडल रिक्शा को करायें ठीक: बीडीओ

प्रखंड अंतर्गत मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी पंचायत के पंचायत सचिव एवं स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 18, 2024 6:22 PM

बीडीओ ने स्वच्छता कर्मियों के साथ की बैठक

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी पंचायत के पंचायत सचिव एवं स्वच्छता कर्मियों के साथ बैठक हुई. बैठक में रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी आठों ग्राम पंचायत में चल रहे स्वच्छता कार्य की समीक्षा की गयी. जिसमें पाया गया कि कई ग्राम पंचायत में कूड़ा उठाव करने वाला पैडल रिक्शा खराब पड़ा है. जिसके कारण स्वच्छता कर्मियों को कार्य करने में परेशानी हो रही है. जिस पर बीडीओ ने एक सप्ताह के अंदर सभी खराब पड़े पैडल रिक्शा को चालू करने का निर्देश दिया. साथ ही साथ वर्तमान समय में कार्यरत स्वच्छता कर्मी की सूची पंचायत बार पुनः उपलब्ध कराने एवं पंचायत में चल रहे स्वच्छता कार्य का जिओ लोकेशन के साथ फोटो पंचायत स्वच्छता व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रतिदिन सभी पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक को डालने का भी निर्देश दिया गया. तभी उनकी उपस्थिति बनायी जायेगी. वहीं यूजर चार्ज को बढ़ाने हेतु निर्देश जारी किया गया. सुरारी इमामनगर में अर्द्धनिर्मित कचरा संग्रहालय भवन का निर्माण कार्य एक माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश पंचायत सचिव को दिया गया. बैठक में उपस्थित प्रखंड स्वच्छता समन्वयक अमित कुमार चौधरी, कर्मी सरून कुमार एवं सभी पंचायत सचिव व सभी पंचायत स्वच्छता पर्यवेक्षक को स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए बीडीओ ने बताया कि पंचायत में चल रहे स्वच्छता कार्य में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. संबंधित पंचायत पर्यवेक्षक प्रत्येक दिन के कार्य की सूचना कार्यालय में उपलब्ध नहीं करने पर उचित कार्यवाही की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version