बीडीओ ने पैक्स चुनाव को लेकर मतदाता सूची का किया प्रकाशन

प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने रामगढ़ चौक में पैक्स चुनाव जो प्रथम चरण में आगामी 26 नवंबर को होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 8:47 PM
an image

रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने रामगढ़ चौक में पैक्स चुनाव जो प्रथम चरण में आगामी 26 नवंबर को होगा, जिसको लेकर रामगढ़ चौक प्रखंड के सभी पंचायत के पैक्स प्रबंधकों की उपस्थिति में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. वहीं मतदाता सूची में दावा आपत्ति आगामी 24 अक्तूबर तक लिया जायेगा, जिसमें नाम शुद्धिकरण एवं मतदाता सूची से संबंधित किसी भी प्रकार की अनीता के बारे में आपत्ति बीडीओ को दी जा सकती है. वहीं दावा आपत्ति का निष्पादन करते हुए मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन आगामी 25 अक्तूबर को किया जायेगा. रामगढ़ चौक में कुल पैक्स मतदाता 21 हजार 117 है, जिसमें पंचायत औरे में 3242, भंवरिया में 2567, बिल्लो में 3619, नंदनामा में 2422, नोनगढ़ में 2096, शरमा में 2721, सुरारी इमामनगर में 2550 व तेतरहाट में 1900 मतदाता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए रामगढ़ चौक बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने बताया कि पैक्स चुनाव संबंधी सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं.

13 पैक्सों में निर्वाचन के लिए प्रारूप मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन

सूर्यगढ़ा. सूर्यगढ़ा प्रखंड के 13 पैक्सों में निर्वाचन के लिए बुधवार को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. जिन पैक्सों में निर्वाचन होना है उनमें टोड़लपुर पैक्स, लोशघानी पैक्स, महेशपुर पैक्स, जकड़पुरा नगर परिषद पैक्स, श्री किशुन पैक्स, अमरपुर पैक्स, सूर्यपुरा नगर परिषद पैक्स, बुधौली बनकर पैक्स, खावा-राजपुर पैक्स, बंशीपुर पैक्स, मदनपुर पैक्स, घोसैठ पैक्स एवं उरैन पैक्स शामिल हैं. बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची को संबंधित पैक्स गोदाम पर एवं प्रखंड कार्यालय में चिपका दिया गया है मतदाता इसका अवलोकन कर सकें. 22 अक्तूबर तक इसे लेकर दावा आपत्ति लिया जायेगा. 25 अक्तूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version