षष्ठम वित्त आयोग मद से योजनाओं में लायें तेजी: बीडीओ
प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने विभिन्न मदों के चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की.
बीडीओ ने प्रखंड कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा के दौरान दिया निर्देश
रामगढ़ चौक. प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय में बीडीओ गौतम कुमार सिन्हा ने विभिन्न मदों के चल रही योजनाओं की समीक्षा बैठक की. इस दौरान बीपीआरओ मोनिका सिन्हा ने कनीय अभियंता सहित सभी पंचायत सचिव, प्रखंड कार्यपालक सहायक व सभी पंचायत कार्यपालक सहायक मौजूद रहे. बैठक में पाया गया कि रामगढ़ चौक प्रखंड के ग्राम पंचायत बिल्लो, नंदनामा, नोनगढ़, सुरारी इमामनगर पंचायत में षष्ठम वित्त आयोग मद में अभी तक पांच प्रतिशत राशि भी खर्च नहीं की गयी है. जिसमें तेजी लाने के लिए लगभग 40 योजनाओं का कनीय अभियंता राजेश कुमार सोरेन को एमबी बुक करने एवं पंचायत के विकास कार्य में तेजी लाने के लिए नयी योजनाओं का प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया. साथ ही प्रखंड के सभी नल-जल योजना, जिसमें बिजली बिल भुगतान नहीं करने के कारण बंद पड़ा था. सभी का एकमुश्त भुगतान करने का निर्देश दिया, ताकि लोगों को समय पर पीने के लिए पानी मिल सके. बैठक में उपस्थित पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी पंचायत सचिव को प्रखंड के सभी पंचायतों में घोड़परास योजना के अंतर्गत नीलगाय, बनशुगर, जंगली पशुओं के द्वारा किसानों की फसल को क्षति पहुंचाने को लेकर उसकी अद्यतन प्रतिवेदन की मांग की है. वहीं सभी पंचायत सचिवों को जल्द से जल्द पुस्तकालय से संबंधित सामग्री की खरीदारी कर उसकी रिपोर्ट प्रखंड कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है