Loading election data...

साउथ बिहार एक्सप्रेस से भारी मात्रा में बियर बरामद, तस्कर फरार

पुलिस ने एक बोरे व बैग से 131 केन बियर की बरामद

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 10:35 PM

बड़हिया. रेल थाना बड़हिया की पुलिस को गांजा बरामद करने के बाद अब भारी मात्रा में बियर बरामद करने में सफलता हाथ लगी है. बड़हिया रेल पुलिस ने 13287 अप साउथ बिहार ट्रेन एस-फोर बोगी से लावारिस अवस्था में बोरा व बैग में रखी भारी मात्रा में बियर बरामद की है. हालांकि बियर के साथ कोई तस्कर पुलिस के हाथ नहीं लगा है. फिलहाल बड़हिया रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह बड़हिया रेल थानाध्यक्ष के पास एक सूचना आयी. इसमें 13287 अप साउथ बिहार एक्सप्रेस ट्रेन में भारी मात्रा में बियर की तस्करी होने की जानकारी दी गयी. थानाध्यक्ष ने तत्काल अपनी टीम को सक्रिय कर दिया. ट्रेन जैसे ही बड़हिया स्टेशन पर रुकी एएसआइ रविंद्र ओझा ने पुलिस बल के साथ ट्रेन की एस-फोर बोगी में जांच शुरू कर दी. जांच के क्रम ट्रेन से लावारिस अवस्था में बोरा व एक बैग से कुल 131 केन में 65 लीटर 500 एमएल बियर बरामद हुई. पुलिस को बियर लावारिस हालत में मिला है. कोई आरोपी हाथ नहीं लगा है. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष श्यामनंदन चौधरी ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी है.

50 लीटर महुआ शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार: सूर्यगढ़ा.

कजरा थाने की पुलिस ने गश्ती के दौरान राजघाट कोल मुख्य सड़क से 50 लीटर महुआ शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. कजरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर सुरेंद्र यादव उर्फ सूलो यादव किऊल थाना क्षेत्र के मटकोरबा बंशीपुर गांव के रहने वाले बच्चू यादव का पुत्र है. मामले को लेकर एएसआई सुरेंद्र सिंह के लिखित बयान पर कजरा थाने में कांड संख्या 58/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने गिरफ्तार शराब तस्कर को गुरुवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version