लखीसराय. जिला मुख्यालय नया बाजार केआरके उच्च विद्यालय के मैदान में चल रहे रोहित मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन वन का दूसरा सेमीफाइनल मैच में बुधवार को बाढ़ की टीम को 20 रनों से पराजित कर बेगूसराय की टीम फाइनल में पहुंचीं. फाइनल मैच में आगामी 12 जनवरी को बेगूसराय और शिवम एकादश लखीसराय का मुकाबला होगा. वाईसीसी के तत्वावधान में खेले जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरे सेमीफाइनल मैच में बुधवार को बेगूसराय टीम के कप्तान गुड्डू यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. जो उनके बल्लेबाजों ने सार्थक कर दिखाया. बेगूसराय टीम से कप्तान गुड्डू यादव 29 बॉल पर 54 रन, तौफीक के 16 बॉल पर 32 रन की धुआंधार पारी और चंदन के 39 बॉल पर 35 रन के बेहतरीन साझेदारी के बदौलत बेगूसराय निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 190 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में खेलने उतरी बाढ़ टीम के बल्लेबाज रूपेश और राकेश के 21-21 बॉल पर 36-36 रन और प्रिंस के 41 बॉल पर 44 रन के संघर्षपूर्ण पारी के असफल प्रयास के साथ निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर मात्र 170 रन ही जुटा सका. इस तरह बेगूसराय 20 रन से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है