लखीसराय. जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महीसोना पंचायत के पनघरा महादलित बस्ती में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जागरूकता अभियान कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित की गयी. महिला एवं बाल विकास निगम व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में सौ दिन स्पेशल अभियान के तहत इस कार्यक्रम में महादलित टोला के काफी संख्या में किशोर-किशोरियों ने भाग लिया. उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक आरिफ हुसैन ने यूथ हब ऐप के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस ऐप को डाउनलोड कर प्रशिक्षण प्राप्त करें यह जीवन कौशल को बेहतर बनाने रोजगार प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगी. स्पेशल जागरूकता अभियान के तहत अब 14 वें सप्ताह में सामुदायिक स्तर पर जागरूक करने के लिए महादलित बस्ती पहुंच रहे हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित इस जागरूकता कार्यक्रम में बाल विवाह, दहेज प्रथा, लैंगिक आधारित हिंसा एवं भेदभाव पर चर्चा की. जिला हब कार्यालय समाहरणालय परिसर में स्थित है जो महिला एवं किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही है. किसी भी प्रकार के समस्या समाधान के लिए जिला हब कार्यालय आ सकते हैं. मौके पर आगनबाड़ी सेविका काजल भुईया, एमटीएस रवींद्र दास के अलावा मनचन कुमारी, रेखा देवी, रूपा देवी, रंजू देवी, चांदनी कुमारी, निशा कुमारी सहित दर्जनों किशोरी समूह के सदस्य एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है