23 जनवरी से 8 मार्च 2025 तक बेटियों के सम्मान में चलेगा विशेष जागरूकता अभियान
लखीसराय. बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की 10 साल पूरे होने और इस दौरान सकारात्मक सफलता मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा जश्न मनायी गयी. महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में बुधवार को समाहरणालय मंत्रणा कक्ष में आयोजित कार्यक्रम को डीएम मिथिलेश मिश्र ने शुभारंभ किया, जबकि संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ वंदना पांडेय ने की. संबोधित करते हुए डीएम ने बेटियों के सम्मान, सुरक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक पहल के साथ संकल्प शपथ ली. डीएम ने नाथ पब्लिक स्कूल की छात्राओं, आंगनबाड़ी सेविकाएं, सुपरवाइजर, सीडीपीओ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की कर्मियों को बेटियों की बेहतरी की दिशा में पहल तेज करने को कहा.इस अवसर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के 10वीं सालगिरह पूरे होने के उपलक्ष्य में देश की बेटियों के सकारात्मक संवर्धन, विकास एवं तरक्की करने पर खुशियों का इजहार किया गया. शपथ संकल्प के साथ ही डीएम मिथिलेश मिश्र ने मिशन वात्सल्य एवं मिशन शक्ति पोर्टल शुरू कग्ये जाने की बात कही.
जिला से पंचायत स्तर पर चलेगा जागरूकता कार्यक्रम
डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा कि बेटियों व महिलाओं के विकास, भ्रूण हत्या एवं बेटियों के विकास के लिए लोगों को और अधिक जागरूक करने होने की जरूरत है. इसके लिए जिला प्रशासन 23 जनवरी से 8 मार्च 2025 अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस तक विशेष जागरूकता अभियान चलायी जायेगी. महिला एवं बाल विकास विभाग की डीपीओ वंदना पांडेय ने कहा कि इस अवधि में जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, शहरी निकाय एवं पंचायत और गांव-गांव स्तर पर विभिन्न गतिविधियां और माहवारी स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम एवं सेनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम चलायी जायेगी. महिलाओं में गर्भ धारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम पर आम लोगों को जागरूक किया जायेगा, कार्यक्रम को जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने भी संबोधित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है