35वीं पुण्यतिथि पर याद किये गये भज गोविंद सिंह उर्फ गुरुजी

मंगलवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता आंदोलन के सक्रिय सदस्य भज गोविंद सिंह उर्फ गुरुजी का 35वां पुण्यतिथि मनायी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 7:28 PM

स्वतंत्रता आंदोलन के अहम भूमिका निर्वाह करने वाले गुरुजी को लोगों ने किया नमन

बड़हिया. नगर परिषद बड़हिया के वार्ड नंबर छह स्थित राजा रानी ठाकुरबाड़ी में मंगलवार को प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता आंदोलन के सक्रिय सदस्य भज गोविंद सिंह उर्फ गुरुजी का 35वां पुण्यतिथि मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता नरेंद्र सिंह उर्फ लाला भइया ने किया. मौके पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया. मौके पर जदयू नेता बासुकीनाथ सिंह ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तार से जानकारी दिया और कहा कि भज गोविंद बाबू भारत माता के जंजीरों को आजादी के लिए महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में कूद पड़े. स्व रामरीझन सिंह, जमुना बाबू, सिद्धू जी, कपिलदेव बाबू, शास्त्री जी, वर्मा जी आदि के साथ मिलकर अंग्रेज हुकूमत के खिलाफ आंदोलन किया. भले अंग्रेज के छक्का छुड़ा कर जेल नहीं गये, लेकिन अन्य साथी गिरफ्तार हो गये. इसके बावजूद भी बाहर फरारी होकर आंदोलन जारी रखा. वहीं जदयू नेता सह नप सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने भी उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. उनके पुण्यतिथि पर उनके पुत्र बिपिन सिंह व पोता काजू कुमार द्वारा सौ गरीब असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण एवं ब्राह्मणों व गरीबों के बीच भोजन करवाया गया. मौके पर उपाध्यक्ष गौरव कुमार, विपिन कुमार सिंह, संजीव कुमार, रामप्रवेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, राहुल कुमार, रोहित कुमार, बृजकिशोर सिंह, रामप्रवेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version