भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का परिचालन पांच जनवरी से होगा

भारत गौरव पर्यटन ट्रेन का परिचालन पांच जनवरी से होगा

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 5:54 PM

-यात्रियों को कराया जायेगा शिरडी के साईं बाबा मंदिर और सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन लखीसराय.आगामी पांच जनवरी 2025 से इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉपरेशन लिमिटेड की ओर से भारत गौरव ट्रेन से चलाया जाएगा. इस ट्रेन से यात्रियों को शिरडी के साईं बाबा और सात ज्योतिर्लिंग धाम का यात्रा कराया जायेगा. किऊल प्लेटफार्म के तीन एवं चार स्थित रेलवे कैटरिंग में मुख्य प्रवेक्षक पर्यटन पटना, संजीव कुमार एवं कैटरिंग प्रबंधक हरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि शिरडी एवं सात ज्योतिर्लिंग दर्शन के लिए स्लीपर ट्रेन का कुल 24 हजार 330 रुपये का पैकेज है. जिसमें सुबह-शाम चाय, सुबह, दोपहर व रात का भोजन, बस सुविधा, कोच में सुरक्षा गार्ड व सफाई कर्मी की व्यवस्था, विश्राम के लिए श्रेणी के हिसाब से ऐसी व नन ऐसी होटल में रात्रि विश्राम आदि समाहित है. उन्होंने बताया कि उज्जैन के महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारिका का नागेश्वर ज्योतिर्लिंग व द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी में साईंबाबा का दर्शन, नासिक में श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पूणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, औरंगाबाद में घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराते हुए आगामी 17 जनवरी को वापस लौटेगी. यह यात्रा 12 रात एवं 13 दिन का होगा. यह ट्रेन झासुगुड़ा, रांची, गया, राजगीर, बिहार शरीफ, पटना, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय होते हुए जायेगी. इसके लिए आईआरटीसी के वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर बुकिंग किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version