‘देखो अपना देश’ के तहत चलेगी भारत गौरव ट्रेन
‘देखो अपना देश’ के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है.
लखीसराय. भारतीय रेलवे की शाखा इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड की क्षेत्रीय कार्यालय पटना की ओर से ‘देखो अपना देश’ के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. भारत ड्रॉप ट्रेन योजना के तहत भारतीय रेलवे रेल पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगभग 33 प्रतिशत की रियायत दी गयी है. पर्यटक ट्रेन 24 अगस्त 2024 को बेतिया से खुलेगी. बेतिया से सुगौली, रक्सौल, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों को सवार होने के लिए रोका जायेगा. यह तीर्थ यात्रा 11 दिनों का होगा. तीर्थ यात्रा के दौरान पांच ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराया जायेगा. जिसमें उज्जैन के श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग एवं श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग द्वारका, श्री नागेश्वर एवं द्वारकाधीश मंदिर, सोमनाथ के श्री सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, शिर्डी के साईं बाबा दर्शन एवं नासिक के श्री त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, शनि शिंगणापुर मंदिर का दर्शन करते हुए तीन सितंबर 2024 को ट्रेन वापस लौटेगी. इस ट्रेन में कुल 740 सीट है, इसमें बजट श्रेणी में 620 एवं स्टैंडर्ड श्रेणी में 120 सीट शामिल है. भारतीय रेल द्वारा संचालित भारत गौरव ट्रेन में दो श्रेणी रखा गया है. जिसमें पहला बजट श्रेणी है, इस श्रेणी में स्लीपर क्लास से यात्रा होगी, जिसमें प्रति व्यक्ति का शुल्क 20 हजार 899 रुपये होंगे. वहीं दूसरा श्रेणी स्टैंडर्ड श्रेणी होगा, जिसमें प्रति व्यक्ति का 35 हजार 795 रुपये शुल्क होगा. श्रेणी के हिसाब से वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित होटल में रात्रि विश्राम एवं शाकाहारी भोजन घूमने के लिए श्रेणी के हिसाब से वातानुकुलित और नॉन एसी बस की व्यवस्था होगी. कोच में सुरक्षा गार्ड, सफाई कर्मी और टूर स्कॉट उपलब्ध होंगे. इच्छुक पर्यटक यात्रा संबंधित विशेष जानकारी एवं बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी बिस्कोमान टावर चौथा तल्ला पश्चिमी गांधी मैदान या दूरभाष संख्या 8595 9040 74 से प्राप्त कर सकते हैं या आईआरसीटीसी के वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.आईआरसीटीसी टूरिज्म.कॉम पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं या आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंसी भी टिकट बुकिंग कर सकते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आईआरसीटीसी के पर्यटन कार्यपालक पदाधिकारी निखिल प्रसाद, पर्यवेक्षक श्याम कुमार एवं आईआरसीटीसी के किऊल स्टेशन इकाई प्रभारी हरेंद्र कुमार राय शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है