19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम में भव्या ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का शुभारंभ की प्रज्वलित कर प्रभावित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने की.

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़ चौक में हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम का शुभारंभ की प्रज्वलित कर प्रभावित चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने की. मौके पर उनके साथ जिला कार्यक्रम समन्वय सुनील शर्मा, जिला आशा समन्वयक आशुतोष कुमार, डॉ अनुपम प्रियदर्शी, प्रबंधक अरुण कुमार, बीसीएम माला कुमारी, केटीएस रत्नेश चंद्र पांडेय, फॉर्मासिस्ट आशीष कुमार दास एवं ग्रामीण क्षेत्र से आयी जीरो से दो वर्ष करके बच्चों के साथ मां उपस्थित थी. हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम में क्षेत्र से आये दर्जनों बच्चे के स्वास्थ्य की जांच मानक के अनुसार की गयी, जिसमें प्रथम स्थान दीपा कुमारी की पुत्री भव्या, द्वितीय स्थान सरनुम खातून की पुत्री अनभया खातून एवं तीसरी स्थान पर दो बच्चियों का चयन किया गया, जिसमें अंजली कुमारी की पुत्री अंशिका कुमारी एवं वंदना कुमारी की पुत्री जानवी कुमारी शामिल है. सभी बच्चों की मां को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली माता के खाते में एक हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली को पांच सौ एवं तृतीय स्थान प्राप्त की दोनों बच्चियों की मां को ढाई-ढाई सौ रुपये भेजा जायेगा. इसकी जानकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कंचन ने दी. उन्होंने बताया कि हेल्दी बेबी शो कार्यक्रम में मानक के अनुसार जीरो से दो वर्ष तक के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच में उनका प्रसव सरकारी अस्पताल में हुआ या फिर प्राइवेट में, गर्भावस्था में चार एएनसी जांच के रिपोर्ट 180 आयरन एवं कैल्शियम गोली का सेवन किया गया है या नहीं, बच्चों की आयु के अनुसार लंबाई एवं वजन की माप की जाती है. छह माह तक केवल बच्चा स्तनपान एवं वर्तमान समय में बच्चों की साफ-सफाई की स्थिति क्या है, सभी प्रकार के टीकाकरण के रिपोर्ट देखे जाते हैं. इन सभी प्रकार के रिपोर्ट में सही पाये जाने पर उनको चिन्हित कर प्रोत्साहन के तौर पर प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें