13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भोजपुर (आरा) रहा ओवरऑल चैंपियन, दूसरे स्थान पर रही पटना की टीम

10वां राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन गांधी मैदान स्थित खेल भवन में रविवार को किया गया.

लखीसराय. 10वां राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को जिला मुख्यालय के गांधी मैदान स्थित खेल भवन में रविवार को किया गया. एक दिवसीय इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न 21 जिला से लगभग 150 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का संचालन ग्रेपलिंग संघ के राज्य महासचिव सुबोध कुमार यादव की देखरेख में किया गया. जबकि समस्त प्रतियोगिता का आयोजन आयोजन अध्यक्ष सह ग्रेपलिंग संघ लखीसराय के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती के दिशा निर्देशन एवं ग्रेपलिंग संघ लखीसराय के महासचिव मनीष कुमार के संचालन में किया गया. प्रतियोगिता रविवार की सुबह नौ बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ होकर संध्या साढ़े पांच बजे तक चली. जिसमें श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया और खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया. प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि कला संस्कृति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी मृणाल रंजन द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया. मुख्य अतिथि के द्वारा विभिन्न जिलों से आये टीम मैनेजर, कोच, टेक्निकल टीम एवं खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रशंसा किया. वहीं जिला महासचिव मनीष कुमार द्वारा अतिथियों का चैंपियनशिप मैच एवं ट्रॉफी बुके देकर सम्मानित किया गया. जबकि ग्रेपलिंग संघ लखीसराय के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती द्वारा सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ग्रेपलिंग संघ लखीसराय के संयुक्त सचिव एवं उपाध्यक्ष ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया गया. प्रतियोगिता में लखीसराय जिला को दो गोल्ड, चार सिल्वर और एक ब्रांच मेडल मिला है. वहीं भोजपुर (आरा) की टीम ग्रेपलिंग चैंपियनशिप में प्रथम स्थान के साथ ओवरऑल चैंपियनशिप भी बनी, जबकि दूसरा स्थान पटना जिला एवं तीसरा स्थान सिवान जिला ने प्राप्त किया. इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के विभिन्न जिलों सिवान, सहरसा, सुपौल, बेगूसराय, पटना, लखीसराय, भागलपुर, बांका, मुंगेर, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई सहित अन्य कई जिला के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपने जिले के लिए अपना मेडल जीता. मौके पर लखीसराय ग्रेपलिंग संघ के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार भारती, जिला महासचिव मनीष कुमार, जिला संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, रवि कुमार, रंजीत कुमार यादव, सूरज कुमार, रौशन कुमार, बिट्टू कुमार आदि कई सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें