पीरीबाजार. मिल्की पथ स्थित महेशपुर चंडी स्थान के पास प्रस्तावित नौ दिवसीय श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर भूमि पूजन और ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं की ओर से देवी-देवताओं के जयकारे से महेशपुर पंचायत गूंज उठा. भूमि पूजन के साथ ही विष्णु महायज्ञ का मंडप आदि का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया. भूमि पूजन कार्यक्रम में तेलडीहा के पंडित ने यजमान के हाथों पूजन संपन्न कराया. भूमि पूजन पूरे विधि विधान से कराने के साथ ही यज्ञ के ध्वजा को स्थापित किया गया. यज्ञाचार्य ने कहा कि सनातन संस्कृति में वसुधैव कुटुंबकम की आत्मा बसी है. यज्ञ से बल और बुद्धि प्राप्त होती है. हमें समय-समय पर यज्ञ करना चाहिए. यज्ञ 27 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होगा. वहीं 05 जून को विशाल भंडारे के साथ पूर्णाहुति की जायेगी. मौके पर यज्ञ समिति एवं छात्र नवयुवक संघ के सभी सदस्यों एवं ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है