14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऐतिहासिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो बिछवे पहाड़: डीएम

डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा है कि बिछवे पहाड़ को प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा.

चानन/लखीसराय. डीएम मिथिलेश मिश्र ने कहा है कि बिछवे पहाड़ को प्राकृतिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जायेगा. सरकार द्वारा संरक्षित बिछवे पुरास्थल पर्यावरण एवं प्राकृतिक दृष्टिकोण से काफी मनोरम है, यहां विकास की अपार संभावनाएं है. डीएम ने रविवार को विश्वभारती शांति निकेतन विश्व विद्यालय के प्रो अनिल कुमार एवं दिल्ली इतिहासवेत्ता शिक्षाविद रजनीश राज के साथ बिछवे पहाड़ का परिभ्रमण किया. उन्होंने कहा कि सरकार एवं समुदाय के संयुक्त प्रयास से इस पुरास्थल को कम लागत में विकसित कर वित्तीय लाभ का जरिया बनाया जायेगा. डीएम पुरास्थल के अवशेषों एवं मूर्तियों को हाथ में लेकर देखा. पुरातात्विक महत्ता को देखते हुए उन्होंने कला एवं संस्कृति विभाग द्वारा वहां साइन बोर्ड लगाने की बात कही. शौचालय, विश्रामालय एवं पेयजलापूर्ति की मुकम्मल व्यवस्था करने की बात भी डीएम ने की.

पहाड़ की चोटी पर है गुफा व पीर का मजार

बिछवे पहाड़ को सरकार ने साल 2018 में ही संरक्षित घोषित किया है. पहाड़ पर एक गुफा है. इस पुरास्थल की खासियत यह भी है कि करीब 500 फीट ऊंची पहाड़ की चोटी पर एक पीर का मजार विद्यमान है. इस संबंध में बिछवे गांव के निवासी पूर्व सरपंच सिंघेश्वर महतो ने कहा कि वहां के पीर बाबा मजार पर अगरबत्ती व दीप जलाई जाती है व नमाज अता की जाती है. स्थानीय लोगों के अलावा पश्चिम बंगाल से भी श्रद्धालु उक्त पहाड़ की चोटी पर पहुंच मजार पर चादर चढ़ाते हैं. डीएम मिथिलेश मिश्र ने भी हरे चादर से ढके उक्त मजार को नजदीक से देखा.

झाड़ू लगा कर डीएम दिया स्वच्छता संदेश

सतत स्वच्छता अभियान के तहत डीएम ने सिंगारपुर गांव के ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. दरअसल ग्रामीणों ने डीएम को जिस स्थान पर बैठने को कुर्सी लगवाई थी. वहां पर पहले गंदगी का अंबार था. डीएम ने पूर्व मुखिया विजय सिंह से उन्होंने झाड़ू मंगवाई और खुद झाड़ू लगा कर सड़क व यात्री शेड की सफाई की.

शिवशक्ति सर्किट के रूप में विकसित होगा रामेश्वर धाम

बिछवे पहाड़ के पूर्वी छोर स्थित रामेश्वर धाम है. डीएम ने उक्त धाम का दर्शन किया. उन्होंने इसे शिवशक्ति सर्किट के रूप में विकसित करने की बात कही. वहां पहले से निर्मित यात्री शेड एवं सामुदायिक भवन को डीएम ने देखा. इसके रंग-रोगन एवं सफाई के लिए डीएम ने अमरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया विजय सिंह को अधिकृत करते हुए राशि उपलब्ध कराने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें