नम आंखों से दी मां काली को विदाई

प्रखंड अंतर्गत बिल्लो, नंदनामा, गुलनी आदि गांव में बड़े ही श्रद्धा उमंग के साथ ग्रामीणों द्वारा प्रतिवर्ष काली पूजन प्रतिमा बैठक की जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2024 10:13 PM

रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत बिल्लो, नंदनामा, गुलनी आदि गांव में बड़े ही श्रद्धा उमंग के साथ ग्रामीणों द्वारा प्रतिवर्ष काली पूजन प्रतिमा बैठक की जाती है. नंदनामा गांव में काली पूजा समिति नंदनामा आंबेडकर नवयुवक संघ की ओर से मां काली की मूर्ति कोलकाता से प्रतिवर्ष लाकर बड़े ही विस्तार से पूजा पाठ किया जाता है. पूजा समिति के अध्यक्ष सुबोध कुमार, सचिव श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष गुड्डू कुमार दास, ग्राम कचहरी के सचिव नवलेश कुमार ने बताया कि पूजा के दौरान यहां के नवयुवकों द्वारा जहां समाज सुधार पर नाट्य कला का प्रस्तुति की गयी. वहीं मां के विसर्जन में पूरे गांव ढोल बाजे नगाड़े के साथ जय मां काली के नारे लगाते हुए नम आंखों से मां के प्रतिमा का विसर्जन किया. वहीं गुलनी गांव में भी माता काली की पूजा ग्रामीणों के द्वारा बड़े ही धूमधाम से की गयी एवं माता की प्रतिमा का विसर्जन में पूजा कमेटी के अध्यक्ष रंजीत यादव, अनिल पासवान, दिनेश पासवान, जवाहर पासवान आदि सक्रिय कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ ढोल गाजे बाजे के साथ शामिल हुए. बिल्लो गांव में बड़े ही शांतिपूर्ण ढंग से पूरे गांव का परिभ्रमण कर कर मां काली के प्रतिमा का घर-घर पूजन करने के उपरांत तालाब में प्रतिमा का विसर्जन किया गया. रामगढ़ चौक प्रखंड अंतर्गत कुल चार स्थानों पर माता काली की प्रतिमा का पूजन होता है, जिसमें तीन गांव में प्रतिमा का विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version