लखीसराय. आईओडब्ल्यू की सड़क गड्ढों में तब्दील होकर लोगों के लिए मौत का कुआं साबित हो रही है. किऊल से रेलवे पुल की ओर जाने वाली रेल सड़क की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि जगह-जगह यह गड्ढा में तब्दील होकर छोटे-छोटे कुएं जैसा रूप ले लिया है. किऊल रेलवे सड़क से लोडेड सीमेंट रैक के वाहन का आवागमन के अलावा वृंदावन एवं चानन जाने के लिए एकमात्र रास्ता है. इस ओर से लोडेड ट्रैक ट्रैक्टर के अलावा सवारी गाड़ी, ऑटो, ई-रिक्शा एवं बाइक भी गुजरते रहते हैं. आये दिन ई-रिक्शा एवं बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होते रहता हैं. बरसात के दिनों में गड्ढे में पानी जमा होने के कारण बाइक सवार गिर भी जाते हैं. वहीं पुल के नीचे कीचड़ एवं पानी के कारण बाइक सवार एवं ऑटो चालक को गुजरना मुश्किल हो जाता है. एक तरफ रेलवे रैक लगने से राजस्व की प्राप्ति होती है तो दूसरी और वर्षों से इस सड़क की मरम्मति नहीं कराये जाने के कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. लखीसराय बाजार जाने के लिए इस सड़क से होकर रेल कर्मी भी गुजरते हैं. वहीं रेलकर्मियों के बच्चे के स्कूल बस भी इधर से ही गुजरते हैं. जिससे कि कोई भी वाहन सड़क की दुर्दशा के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है.
बोले अधिकारी
आईओडब्ल्यू पदाधिकारी रंजय कुमार ने बताया कि सड़क की मरम्मति के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को सूचना दी गयी है. उच्च अधिकारियों के आदेश प्राप्त होने के बाद भी सड़क की मरम्मति करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है