15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Board Inter Topper : बोरिंग मिस्त्री के बेटे राजा को 4th रैंक, बनना चाहता है IAS

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है. जिसमें लखीसराय के राजा ने साइंस संकाय में राज्य में चौथा स्थान हासिल किया है. उसे 475 अंक प्राप्त हुए हैं.

Bihar Board Inter Topper : कहते हैं प्रतिभा कभी छिपती नहीं और न ही किसी सुविधा की मोहताज होती है. लखीसराय जिले के चानन प्रखंड निवासी बोरिंग मिस्त्री अशोक बिंद के पुत्र राजा कुमार ने यह बात सच साबित कर दी है. राजा कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित इंटर साइंस के परीक्षा परिणाम में 475 अंक प्राप्त कर न सिर्फ जिला टॉपर बना, बल्कि राज्य स्तर पर भी चौथा स्थान प्राप्त किया है.

राजा ने माता पिता को दिया सफलता का श्रेय

राजा आरलाल प्लस चानन प्लस टू हाई स्कूल का विद्यार्थी है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. राजा ने परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता जताते हुए बताया कि वह आगे यूपीएससी परीक्षा पास कर आईएएस अधिकारी बनना चाहता है. उसने कहा कि वह जानता है कि इसके लिए उसे कठिन परिश्रम करना पड़ेगा,लेकिन वह इसके लिए तैयार है.

घर में खुशी की लहर

राजा तीन भाइयों में सबसे बड़ा है. उसकी एक बहन भी है जिसकी शादी हो चुकी है. राजा के पिता बोरिंग का कार्य करते हैं और मां गृहिणी है. राजा की इस सफलता पर उसके परिवार और शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की है. राजा के पिता अशोक बिंद व माता पंचोला देवी भी फूली नहीं समा रही है. पिता अशोक बिंद ने बताया कि राजा शुरू से ही पढ़ने में तेज रहा है. जिससे उन लोगों के इसके कुछ बेहतर कर गुजरने की उम्मीद लगी रहती थी. राजा ने कभी टियूशन का सहारा नहीं लिया.

Also Read : पटना के छात्रों ने रिजल्ट में मारी बाजी, जानें किस स्ट्रीम में किसे मिला कौन सा स्थान

Bihar Board Inter Topper : लखीसराय साइंस जिला टॉपर

लखीसराय जिला में जहां राजा ने पहला स्थान प्राप्त किया, वहीं प्लस टू हाइ स्कूल अमरपुर की छात्रा किरण कुमारी ने 473 अंक हासिल कर साइंस स्ट्रीम में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल पूर्णिया बाजार के सोनू कुमार ने 469 अंक के साथ जिले में तीसरा स्थान हासिल किया है.

Bihar Board Inter Topper : आर्ट्स में लखीसराय जिला टॉपर

+2 घोसैठ हाई स्कूल, पीरी बाजार, लखीसराय की मनीषा कुमारी और श्री रामेश्वर सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बलागुदर की सना परवीन ने आर्ट्स संकाय में जिले में टॉप किया है. दोनों को 442 अंक मिले हैं. दूसरे स्थान पर +2 राजकीयकृत उच्च विद्यालय, बरहिया के छात्र आदर्श कुमार रहे, उन्हे 435 अंक प्राप्त हुआ. तीसरे स्थान पर 433 अंक प्राप्त कर सीनियर सेकेंडरी परियोजना बालिका हाइ स्कूल सूर्यगढ़ा की अन्नू कुमारी रहीं.

Bihar Board Inter Topper : लखीसराय कॉमर्स टॉपर

लखीसराय के श्री टी.एल.एन इंटर कॉलेज लोहरा के छात्र अंकित आनंद ने 428 अंक हासिल कर कॉमर्स संकाय में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर 424 अंक प्राप्त कर के.आर.के. आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा काजल कुमारी रही. तीसरे स्थान पर भी के.आर.के. आदर्श सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मुस्कान रहीं, उन्हें 417 अंक प्राप्त हुए.

Also Read : मुजफ्फरपुर में साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में किसने किया टॉप, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें