लाली पहाड़ी की पौराणिक विरासत से रूबरू हुए बिहार के स्काउट-गाइड के सदस्य

लाली पहाड़ी की पौराणिक विरासत से रूबरू हुए बिहार के स्काउट-गाइड के सदस्य

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 6:56 PM
an image

-गुरुवार को बिहार के ऐतिहासिक धरोहर में शामिल लखीसराय के लाली पहाड़ी का किया अध्ययन स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रकृति अध्ययन कार्यक्रम शुरू -स्काउट एंड गाइड को केआरके मैदान से डीएम ने हरी झंडी दिखा किया रवाना लखीसराय. वार्षिक कार्यक्रम के तहत बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड लखीसराय के तत्वावधान में पहली बार लखीसराय में राज्य स्तरीय पैदल मार्च सह प्रकृति अध्ययन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन बुधवार की देर शाम आठ बजे शहर के नगर भवन में मुख्य अतिथि राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर किया. गुरुवार की सुबह कैंप के दूसरे दिन सभी प्रतिभागियों को शरीर को स्वस्थ रखने हेतु स्काउट गाइड के संस्थापक बेडन पावेल के द्वारा दिये गये बीपी छह के छह व्याम के साथ-साथ ओ माई चे-चे एक्शन सांग के साथ शारीरिक गतिविधि भागलपुर के मुकेश आजाद, लखीसराय से गाइड कैप्टन सुभाषा कुमारी, नालंदा से हरेंद्र प्रसाद के द्वारा कराया गया. वहीं जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्रा के द्वारा स्काउट एंड गाइड का झंडोत्तोलन किया गया. झंडोत्तोलन उपरांत टाउन हॉल से लाली पहाड़ी की ओर पैदल मार्च को लेकर डीएम ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों से आये स्काउट एंड गाइड को रवाना किया. जहां पर सभी स्काउट-गाइड ने प्रकृति अध्ययन लखीसराय नगर भ्रमण करते हुए लाली पहाड़ी सह कृमला पार्क का अध्ययन किया. पहाड़ी के चोटियों पर सभी स्काउट-गाइड वालंटियर को बैठाकर लाल पहाड़ी के महत्व के बारे में बिहार राज्य सचिव सह शिविर प्रधान श्रीनिवास कुमार, लखीसराय जिला संगठन आयुक्त मृत्युंजय कुमार, कैमूर जिला डीओसी दिलीप के द्वारा बताया गया. सभी इस दौरान जिला से आये हुए टीम लीडर अपने-अपने दायित्व को बेहतरीन तरीके से निभा रहे थे. लखीसराय जिला से सर्विस के रूप में कार्य कर रहे जिले कुशल प्रशिक्षक कब मास्टर सह स्काउट-गाइड मिडिया प्रभारी अनुराग आनंद, पंकज कुमार, बलराम कुमार, सुभाषा कुमारी, अमृता सिंह, काजल कुमारी, सूरज कुमार, काजल पांडेय, बिहार स्टेट आयीं सुश्री कामिनी कुमारी, शेखपुरा से मनीष कुमार, भागलपुर से मुकेश आजाद, नालंदा से हरेंद्र प्रसाद सहित अन्य जिलों से आये हुए लीडरशिप अपने कर्तव्य को बेहतरीन तरीके से निभा रहे थे. लाली पहाड़ी से वापस अपने शिविर स्थल टाउन हॉल लौटने के बाद स्काउट एंड गाइड का दल साढ़े तीन बजे टाउन हॉल से लाखोचक पैदल यात्रा पर निकल गया. जहां रात्रि विश्राम के बाद शुक्रवार की सुबह लाखोचक से जलप्पा स्थान और जल्पा स्थान से श्रृंगी ऋषि धाम धाम जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version