पत्नी ने खाना देने में देर की तो पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कीं

लखीसराय में टाउन थाना क्षेत्र के जोकमेला गांव में खाना देने में देर होने पर पति ने गुस्से में आकर पत्नी रीता देवी(55) को पीट-पीटकर मार डाला. पुत्री शरारती कुमारी ने पुलिस के समक्ष पूरी वारदात के बारे में विस्तार से बताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2020 7:15 AM

लखीसराय में टाउन थाना क्षेत्र के जोकमेला गांव में खाना देने में देर होने पर पति ने गुस्से में आकर पत्नी रीता देवी(55) को पीट-पीटकर मार डाला. पुत्री शरारती कुमारी ने पुलिस के समक्ष पूरी वारदात के बारे में विस्तार से बताया है.

उन्होंने बताया कि पिता लखन केवट के पुत्र भगीरथ केवट ने बांस के टुकड़े से मां के सिर पर जोरदार प्रहार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इससे भी संतुष्टि नहीं मिली तो धारदार चाकू से आंख पर मारा, जिससे उनकी एक आंख निकल गयी और घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति भागीरथ केवट को हिरासत में ले लिया. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Also Read: बिहार में किसान की गोली मार कर हत्या, कोहरे का फायदा उठाकर भागे अपराधी

पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष संजय कुमार के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी 13 वर्षीया शरारती कुमारी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. साथ ही सूचिका का बयान न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष कलम बंद कराया गया है. सूचिका व पोस्टमार्टम के उपरांत शव को परिजनों को सुपुर्द करा दिया गया.

Next Article

Exit mobile version