डेढ़ लाख में मासूम का सौदा, लखीसराय पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा
Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में एक आठ माह के मासूम को डेढ़ लाख रुपये में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
Bihar News: बिहार के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र में एक आठ माह के मासूम को डेढ़ लाख रुपये में बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने इस बच्चे को शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे राजगीर के एक होटल से बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने एक महिला और दो पुरुषों को हिरासत में लिया है.
कैसे सामने आया मामला?
शेखपुरा जिले के अरियारी थाना क्षेत्र के कैमरा गांव निवासी राजेश सिंह ने चार दिसंबर को सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी 22 दिसंबर 2023 से आठ माह के बच्चे को लेकर लापता थी. खोजबीन के दौरान पता चला कि आनंदपुर गांव निवासी शिवनाथ यादव ने उनकी पत्नी को बंधक बना लिया है. इसके बाद बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल रहा था.
पुलिस ने कैसे सुलझाया मामला?
सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि बच्चे को लखीसराय पुरानी बाजार निवासी बबीता देवी के पास से बरामद किया गया. बबीता ने स्वीकार किया कि आनंदपुर गांव के शिवनाथ यादव ने उसे यह बच्चा डेढ़ लाख रुपये में बेचा था. मामले में धर्मेंद्र कुमार उर्फ राजेश कुमार ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी और शिवनाथ यादव की बबीता से मुलाकात कराई थी.
आरोपी हिरासत में, जांच जारी
पुलिस ने बबीता देवी, धर्मेंद्र कुमार और अन्य एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. बच्चे के माता-पिता को सूचना दे दी गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक वे थाना नहीं पहुंचे थे.
ये भी पढ़े: ‘सन ऑफ मिथिला’ संजीव मिश्रा ने थामा VIP का दामन, मुकेश सहनी ने दिलाई सदस्यता
थानाध्यक्ष का बयान
सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने कहा, “हमने बच्चे को राजगीर से बरामद कर लिया है. मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.