Bihar News: गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गोली मारकर युवक की हत्या, ट्रेन में मर्डर कर फरार हुए अपराधी

Bihar News: गया-हावड़ा एक्सप्रेस में लखीसराय के युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. इस घटना के बाद अफरा-तफरी मची हुई है.

By Radheshyam Kushwaha | January 21, 2025 7:15 PM

Bihar News: बिहार के लखीसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है. किऊल रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने पर 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस में एक युवक की गोली मार दी गयी है. गोली लगने के बाद युवक की मौत ट्रेन में ही गयी. मृतक का नाम धर्मेंद्र साहु बताया जा रहा है. मृतक युवक लखीसराय सदर प्रखंड के महिसोना गांव का निवासी था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने चेन पुलिंग कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-21-at-16.42.49-1.mp4

ट्रेन में युवक की हत्या कर फरार हो गए अपराधी

जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. गया-हावड़ा एक्सप्रेस जैसे ही किऊल रेलवे स्टेशन से कुछ दूर आगे बढ़ी, तभी तीन-चार की संख्या में सवार अपराधियों ने युवक में सटाकर गोली मार दी. गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गयी. इसके बाद अपराधियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर फरार हो गए.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-21-at-16.42.49.mp4

ट्रेन में युवक की मर्डर के बाद जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस में एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. युवक के पास से एक पहचान पत्र मिला है. पहचान पत्र के अनुसार मृतक युवक लखीसराय सदर प्रखंड के महिसोना गांव का निवासी था. हालांकि इसका सत्यापन किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. यह घटना कुछ देर पहले घटी है. फिलहाल कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगा. मृतक युवक के पास से जो दस्तावेज मिले है, वे जमीन विवाद से जुड़ा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. यात्रियों से पूछताछ और मिले दस्तावेजों के आधार पर ऐसा प्रतित हो रहा है कि भूमि विवाद की वजह से हत्या की गयी है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-21-at-17.01.45.mp4
Exit mobile version