Bihar News: लखीसराय के सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल में लगातार दूसरे दिन अपराधियों की बंदूके गरजी. मंगलवार की अपराह्न करीब 1 अपराधियों ने बथान पर सोए 40 वर्षीय युवक छोटू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक नंदपुर गांव के रहने वाले रामाश्रय सिंह उर्फ हादो सिंह का नौकर था. गोली मृतक के सिर के पीछे बाएं भाग में लगी है. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. मामले को लेकर रामाश्रय सिंह उर्फ हादो सिंह ने बताया कि अपराधी उन्हें निशाना बनाने आए थे. संयोग बस बथान पर उनका नौकर सिर ढक कर सोया हुआ था. बथान तकरीबन 40 गज दूर से उन्होंने देखा कि बथान पर तीन-चार अपराधी हथियार के साथ मौजूद थे. उन्होंने आवाज लगाई तो अपराधी बथान पर सोए उनके नौकर को उनका छोटा भाई समझ कर सिर में गोली मार दी. अपराधियों ने तीन-चार गोली उन पर भी चलाया. लेकिन वे बच गए रामाश्रय सिंह ने बताया कि गांव के ही एक अपराधी उनकी हत्या की नीयत से साथियों के साथ आए थे.
FSL टीम जांच में जुटी
सूचना के बाद सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. लखीसराय से एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया. एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है.
वर्चस्व को लेकर नंदपुर में गरजती है अपराधियों की बंदूकें
सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र का नंदपुर गांव एक ऐसा गांव है, जहां पिछले दो दशक से वर्चस्व को लेकर अपराधियों की बंदूकें गरजती रही है. हाल के दिनों में इसमें थोड़ा विराम लगा था. लेकिन ताजा घटनाक्रम ने एक बार फिर आपसी गुटबाजी को हवा दे दिया है.
Also Read: Bihar News: सुरसंड में कर रहा था फर्जी प्रमाण-पत्र पर शिक्षक की नौकरी, विभाग ने की कार्रवाई
पिछले 30 घंटे में दूसरी हत्या
सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि पिछले 30 घंटे के अंदर अपराधियों ने गोली मारकर दो व्यक्ति की हत्या कर दी. सोमवार की सुबह 9 बजे किरणपुर गांव के समीप एनएच 80 पर अपराधियों ने पूर्व मुखिया पति शिक्षक कैलाश पोद्दार की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं मंगलवार की अपराह्न 1 बजे नंदपुर गांव में अपराधियों ने 40 वर्षीय छोटू कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. इस पुलिस अंचल में अपराधी पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहे हैं. सोमवार को ही लखीसराय में नए पुलिस कप्तान ने योगदान दिया है. ऐसे में सूर्यगढ़ा पुलिस अंचल में अपराधियों की बढ़ती गतिविधि एक चिंता का विषय है.