23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: लखीसराय में विडियों कॉल कर उड़ाया एक लाख 56 हजार, साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बन दिया घटना को अंजाम

Bihar News: लखीसराय में साइबर ठगों ने बैंक कर्मचारी बन विडियों कॉल किया. इसके बाद खाते से एक लाख 56 हजार रुपये उड़ा दिया.

Bihar News: कजरा. बिहार के लखीसराय जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. कजरा में एक साइबर क्राइम का नया मामला सामने आया है. कजरा थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव निवासी महेश कुमार जयसवाल के पुत्र आशीष कुमार जायसवाल जो राशन का दुकान चलाकर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते है. वे साइबर ठगों का शिकार बन गए है. उन्होंने त्योहार का सीजन को लेकर लोन लिया कि कुछ पैसों की कमाई हो जायेगी, परंतु इनके सारे पैसे साइबर फ्रॉड द्वारा चोरी कर लिया गया.

स्कैमर्स ने लोन के पैसे का वेरिफिकेशन का दिया झांसा

आशीष कुमार जायसवाल ने बताया कि उन्हें सोमवार को यानि मामले के पहले दिन इंडसइंड बैंक की ओर से 8918592866 नंबर से मोबाइल पर कॉल आया. बताया गया कि वह बैंकमेन ब्रांच से सुपरवाइजर विष्णु कुमार सिंह बोल रहे हैं. आपका लोन पास हुआ उसी का वेरिफिकेशन को लेकर कॉल किया गया है. उन्होंने उसे उसके अकाउंट का सारा डिटेल बताया. इसके साथ ही लोन पास करने वाले अधिकारी का नाम बताया. जिस कारण उसने भरोसा कर लिया. उसके बाद उसने कहा वह कल यानि मंगलवार को ढ़ाई बजे करीब विडियो कॉल कर वेरिफिकेशन करेगा, उन्हें कॉल रिसिव कर लेना है. यह कहकर फोन रख दिया गया.

दूसरे दिन आया विडियो कॉल और उड़ गये खाते से लाखों रुपये

मामले के दूसरे दिन यानि मंगलवार के दिन दो बजकर 35 मिनट में 9123052765 नंबर से विडियो कॉल आया और बोला गया वेरिफिकेशन कर दिया गया है. आप फोन पे खोल कर अपना बैलेंस चेक कर ले. उन्होंने जैसे ही फोन पे खोल कर अपना बैलेंस चेक किया और इसके महज कुछ सेकंड बाद ही उसके खाते से पैसे गायब हो गये. इतने में स्कैमर्स का फोन भी कट हो गया. फोन कट होते ही उसके मोबाइल पर मैसेज आया दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 13 हजार पांच सौ तीन रुपये (13503/-)की निकासी का. तब जाकर हमने अपना खाता चेक किया तो वहां से खाता खाली था. तभी उसने जब अपना दूसरा अकाउंट इंडसइंड बैंक के खाते की जांच किया तो वहां से एक लाख 43 हजार रुपये (14,3000/) का निकासी हो चुका था.

Also Read: Bihar News: मोतिहारी में कट्टा के साथ दो बाइक सवार को एसएसबी ने दबोचा, चकिया के एजेंट से लूटपाट

तुरंत कॉल करने पर नंबर हो गया बंद

पैसे की निकासी होते ही वापस दोनों नंबर पर कॉल किया गया. परंतु दोनों नंबर उस समय से लगातार बंद आ रहा है.

बैंक से नहीं मिला आश्वासन

मामले की शिकायत इंडसइंड बैंक में भी दिया गया. परंतु बैंक की ओर से किसी प्रकार का मदद का आश्वासन नहीं मिला. सीधा बोला गया इसमें वे कुछ नहीं कर सकते.

दोनों पैसा दो खाते में गया

पैसे की निकासी मंगलवार को हुई, जो दक्षिण ग्रामीण बैंक से पैसा निकला वह ग्रोर्फस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खाते में गया. वहीं दूसरा इंडसइंड बैंक का पैसा उत्कर्ष बैंक के प्रीतीलता नाम के खाते में गया है.

मामले को लेकर पीड़ित के द्वारा 1930 पर शिकायत करायी गयी दर्ज

इस संबंध में डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष सुचित्रा कुमारी ने बताया कि पीड़ित के द्वारा उन्हें जानकारी दी गयी है तथा 1930 पर शिकायत भी दर्ज की गयी है, लेकिन अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के साथ ही प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. हालांकि उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें