Bihar News: लखीसराय में कुख्यात नक्सली दिलीप कोड़ा गिरफ्तार, सुरक्षाबलों पर हमला समेत कई मामलों में था फरार

Bihar News: लखीसराय में एसएसबी 29 वाहिनी बैनुबगीचा, एसटीएफ बसुआचक एवं लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मगलावर की सुबह नयका बरमसिया के जंगल से कुख्यात नक्सली दिनेश उर्फ दिलीप कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है.अपर पुलिस अधीक्षक मोती लाल ने इसकी जानकारी दी.

By Puspraj Singh | September 3, 2024 12:40 PM

Bihar News: लखीसराय में एसएसबी 29 वाहिनी बैनुबगीचा, एसटीएफ बसुआचक एवं लखीसराय जिला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मगलावर की सुबह नयका बरमसिया के जंगल से कुख्यात नक्सली दिनेश उर्फ दिलीप कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है.अपर पुलिस अधीक्षक मोती लाल ने इसकी जानकारी दी. दिलीप कोड़ा पर लखीसराय में कई मामले दर्ज हैं. पिछले 6 साल से थी दिलीप कोड़ा खोज .

मंगलवार की सुबह छापेमारी के दौरान किया गया गिरफ्तार

अपर पुलिस अधीक्षक मोती लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसबी की 29 वाहिनी बैनुबगीचा, एसटीएफ बसुआचक और लखीसराय पुलिस की सयुक्त कार्यवाही में कुख्यात नक्सली दिनेश उर्फ दिलीप कोड़ा पिता मदन कोड़ा निवासी बैनुबगीचा को मगलवर की अहले सुबह नयका बरमसिया के जंगलों से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में यह टीम अहले सुबह ही कार्यवाही में सफल रही. दिलीप कोड़ा पिछले 6 साल से फरार चल रहा था.

यह भी पढ़ें : औरंगाबाद में दोस्तों के साथ पार्टी में गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत, परिजन और पुलिस के अलग-अलग दावे

सुरक्षाबलों पर फायरिंग समेत कई मामलों में 6 साल से था फरार

लखीसराय जिले में अब तक कुल चार मामले दिलीप कोड़ा के ऊपर दर्ज है. ये मामले पिरीबाजार कजरा और चानन थाने में दर्ज हैं.चानन थाने में दोहरा मर्डर केस मदन और छोटू ड्राइवर का मामला, सुरक्षा बलों पर फायरिंग का मामला,जनकीडीह बेलदरिया में एक ट्रक को आग लगाने के मामले में लिप्त था. इसलिए इन तीनों बड़े मामलों में पिछले 6 साल से पुलिस को इसकी खोज थी. जिसे मंगलवार की अहले सुबह अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में नयका बरमसिया के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़ें Bihar News: गया में दलित की बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार, हत्या के बाद मोरहर नदी में फेंका शव

Next Article

Exit mobile version