Loading election data...

Bihar News: लखीसराय में बहन के साथ नदी में सेल्फी ले रहा था किशोर, डूबने से हुई मौत

Bihar News: लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के मानिकपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कवादपुर पंचायत वार्ड संख्या 3 लक्ष्मीपुर सूर्य मंदिर घाट पर शुक्रवार की सुबह 7:30 बजे की घटना है.

By Ashish Jha | November 8, 2024 12:45 PM
an image

Bihar News: लखीसराय. लोक आस्था के महापर्व के सप्तमी को जहां चारों ओर खुशी का माहौल था वही मानिकपुर थाना क्षेत्र के कवादपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 3 लक्ष्मीपुर सूर्य मंदिर छठ घाट में छठ पर्व केअर्घ्य के दौरान नदी में सेल्फी लेने के क्रम में एक 17 वर्षीय किशोर की डूबने से मौतहो गई. घटना शुक्रवार सुबह 7:30 बजे की है. मृतक की पहचान मानिकपुर गांव के रहने वाले नवीन महतो के पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई. पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया है.

कैसे हुआ हादसा

मृतक के परिजनों ने बताया की शुक्रवार को परिवार के सभी लोग उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर घर लौटने की तैयारी कर रहे थे. हिमांशु अपनी बहन के साथ गारखे नदी के सोती नदी लक्ष्मीपुर सूर्य मंदिर घाट में सीढ़ी पर खड़ा होकर सेल्फी ले रहा था. किसी तरह हुआ असंतुलित होकर नदी के पानी में गिर गया और गहरे पानी में चले जाने से डूबने से युवक की मौत हो गई. कवादपुर पंचायत की मुखिया नीलम देवी के प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जिस जगह नदी में यह हादसा हुआ वहां सीढ़ी पर पानी भी अधिक नहीं था. गिरने के बाद युवक कैसे नदी के गहरे पानी में चला गया है यह आश्चर्य की बात है. थोड़ी सी देर बाद पानी से युवक का शव निकल गया तथा उसे जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा लाया गया जहां चिकित्सक ने जांचोपरांत युवक को मृत्यु घोषित कर दिया.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

इकलौता बेटा था हिमांशु

घटना की खबर जिसे भी मिली सभी स्तब्ध रह गए. देखते ही देखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजन चीत्कार मारकर रो रहे थे जिससे उपस्थित लोगों की आंखें भी नाम हो रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोर इकलौता भाई था तथा उसकी एक ही बहन है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक किशोर हिमांशु कुमार पटना में रहकर इंटर की पढ़ाई कर रहा था. उसके पिता पटना में रहकर मार्बल के ठेकेदार है. छठ पर्व को लेकर परिवार के सभी लोग गांव आए हुए थे. तभी यह हादसा हुआ.

Exit mobile version