Loading election data...

किऊल-झाझा रेलखंड पर ओवरहेड तार टूटा, दो घंटे तक खड़ी रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

मननपुर व बंशीपुर रेलवे स्टेशन की घटना, Mananpur and Bansipur railway station incident

By Samir Kumar | March 9, 2020 10:19 PM

चानन (लखीसराय) : बिहार के लखीसराय में किऊल-झाझा रेलखंड के मननपुर- बंशीपुर रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 410/30 के पास रेलवे के इलेक्ट्रिक ओवरहेड तार के टूट जाने से इस रेलखंड के डाउन ट्रैक पर दो घंटे से अधिक समय तक रेल परिचालन बाधित रहा. इस दौरान 18621 डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस बंशीपुर स्टेशन पर लगभग दो घंटे तक खड़ी रही.

घटना सोमवार की संध्या सात बजे की बतायी जा रही है. इस संबंध में जमुई जीआरपी प्रभारी श्रीकांत रजक ने बताया कि इलेक्ट्रिक पेडलूम टूट जाने की वजह से दो घंटे से अधिक समय तक डाउन लाइन में रेल परिचालन बाधित रहा.

Next Article

Exit mobile version