24 से 28 जून तक होगा बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता
जिला शतरंज के तत्वावधान में अखिल बिहार शतरंज संघ के निर्देश में आगामी 24 से 28 जून 2024 तक लखीसराय में बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना निश्चित हुआ है.
लखीसराय. जिला शतरंज के तत्वावधान में अखिल बिहार शतरंज संघ के निर्देश में आगामी 24 से 28 जून 2024 तक लखीसराय में बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना निश्चित हुआ है. यह प्रतियोगिता नौ चक्रों में किया जायेगा एवं प्रतियोगिता में स्विस शतरंज नियम लागू होंगे. उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए अखिल बिहार शतरंज संघ के संयुक्त सचिव शिवप्रिय भारद्वाज, लखीसराय जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष प्रकाश महतो, उपाध्यक्ष अमरजीत प्रजापति, सचिव संजय कुमार जायसवाल, आयोजन समिति के अध्यक्ष रंजीत कुमार, संघ के संरक्षक प्रो. राम बहादुर सिंह की ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को तीस हजार रुपये नगद ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र दिया जायेगा. विजेता वरीयता के आधार पर राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता और राष्ट्रीय टीम शतरंज प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे. इस प्रतियोगिता में वही खिलाड़ी हिस्सा ले सकते है जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन अखिल बिहार शतरंज संघ में करवा रखा है. इच्छुक खिलाड़ी अपना रजिस्ट्रेशन अखिल बिहार शतरंज संघ और बिहार राज्य सीनियर शतरंज प्रतियोगिता दोनों में करवा लें. रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 जून है. विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों को ठहरने का प्रबंध जिला शतरंज संघ की ओर से किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है