बाइक चालक चेक पोस्ट से टकराया, एसआइ व पुलिस भी जख्मी

स्थानीय थाना के समीप नशे की हालत में एक बाइक चालक पुलिस चेकपोस्ट से टकरा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2024 9:09 PM

सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना के समीप नशे की हालत में एक बाइक चालक पुलिस चेकपोस्ट से टकरा गया. हादसे में सूर्यगढ़ा पुरानी बाजार निवासी विजय कुमार सिंह के पुत्र बाइक चालक सौरभ कुमार के अलावे सूर्यगढ़ा थाना में पदस्थापित एसआइ नागमणि प्रसाद एवं सिपाही रंजन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों घायलों का सूर्यगढ़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार किया गया. जहां से एसआइ नागमणि प्रसाद को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय रेफर कर दिया गया. एसआइ का पटना के एम्स में इलाज चल रहा है. इधर, पुलिस ने बाइक चालक के पास से 180 एमएल का एक बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया है. पुलिस ने बुलेट बाइक को जब्त कर लिया. मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को बाइक चालक को जेल भेज दिया गया.

क्या है मामला

दरअसल पुलिस को सोमवार की रात 9:55 बजे सूचना मिली थी कि मुंगेर की ओर से एक ब्रेजा गाड़ी पर कुछ असमाजिक तत्वों की व्यक्ति अवैध सामान के साथ गुजरने वाले हैं. उक्त सूचना के बाद पुलिस चौकस हो गयी और भारी संख्या में पुलिस बल सूर्यगढ़ा थाना चेक पोस्ट के समीप वाहनों की तलाशी शुरू कर दी. तभी लखीसराय की ओर से एक बुलेट पर सवार दो व्यक्ति काफी तेजी एवं लापरवाही से गाड़ी चलते हुए एनएच 80 पर वाहनों की तलाशी कर रहे एसआइ नागमणि प्रसाद एवं सिपाही रंजन कुमार को टक्कर मारता चेक पोस्ट से टकरा गया. हादसे में बाइक चालक सौरभ सिंह की अलावा एसआइ नागमणि प्रसाद एवं चालक सिपाही रंजन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दरअसल नशे की हालत में बाइक चालक एनएच 80 पर मौजूद अधिक संख्या में पुलिस बल को देखकर घबरा गया. बाइक चालक सौरभ सिंह के भी कंधे की हड्डी टूटा है. जबकि एसआई के चेस्ट की दो हड्डी के टूटने की सूचना है. इलाज के बाद मंगलवार को बाइक चालक को पुलिस द्वारा जेल भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version