12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, दो जख्मी, एक की हालत गंभीर

स्थानीय थाना क्षेत्र के ऋषि पहाड़पुर गांव के समीप एनएच 80 पर शनिवार की रात सड़क हादसे के कारण बाइक चालक की मौत हो गयी.

मेदनीचौकी. स्थानीय थाना क्षेत्र के ऋषि पहाड़पुर गांव के समीप एनएच 80 पर शनिवार की रात सड़क हादसे के कारण बाइक चालक की मौत हो गयी. भैंसा और बाइक चालक में टक्कर से ये हादसा हुआ. हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो बाइक सवार जख्मी हो गया. जिसमें एक जख्मी की हालत गंभीर बतायी जा रही है. मृतक की पहचान किरणपुर वार्ड संख्या 11 के निवासी केदार राम के लगभग 26 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गयी. वहीं इसी वार्ड के एक जख्मी की पहचान शंभू तांती के पुत्र नीतीश कुमार तथा दूसरा जख्मी इसी गांव के वार्ड संख्या आठ के निवासी श्याम सुंदर पासवान का पुत्र सौरव कुमार बताया जा रहा है. गंभीर रूप से जख्मी नीतीश कुमार को लखीसराय सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया है. जहां उसे अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया है. जानकारी के अनुसार उसके मुंह व सिर में चोट लगी थी. वहीं दूसरा जख्मी का इलाज मुंगेर सदर में चल रहा है और ठीक स्थिति में है. मृतक विक्की अपने नानी घर किरणपुर में बचपन से ही रहता था. ये दो भाई दो बहन में बड़ा था. इसे एक 15 दिन की बच्ची भी है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. मृतक विक्की सेंट्रिंग का काम इलाका में करता था. इसी क्रम में पहाड़पुर गांव गया था और रात में अपने घर किरणपुर लौट रहा है. उसके बाइक पर तीन लोग सवार थे. बताया गया कि वे लोग पान खाकर पहाड़पुर से चले थे, उस समय बाइक के लाइट में समस्या आ जाने के कारण ठीक से बाइक का लाइट नहीं जल रहा था. जिससे सामने से भैंसा (मवेशी) एनएच पर आता हुआ नहीं देख पाया और रफ्तार में बाइक भैंसा में टक्कर मार दिया, जिससे दुर्घटना हो गयी. दुर्घटना की सूचना पर मेदनीचौकी व सूर्यगढ़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और गंभीर लोगों को सूर्यगढ़ा अस्पताल इलाज के लिए ले गया था. उधर, एनएच 80 सड़क पर भैंसा भी गिर गया था, जिसे पुलिस ने हटा कर एनएच को खाली कराया. इस संबंध में मेदनीचौकी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि हादसे में एक की मौत हुई है. जिसे पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा गया है, वहीं अभी तक इस मामले में थाना में आवेदन नहीं आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें