बाइक चालक ने एक वृद्ध महिला को मारी टक्कर
बाइक चालक ने एक वृद्ध महिला को मारी टक्कर
हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र के हलसी बाजार में एक बाइक के द्वारा महिला को टक्कर मार दी गयी. जिससे महिला बुरी तरह से जख्मी हो गयी. घायल महिला की पहचान प्रेमडीहा गांव निवासी पति स्व. मोती रविदास के 52 वर्षीय पत्नी पार्वती देवी के रूप में की गयी. बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला पार्वती देवी किसी निजी काम को लेकर हलसी बाजार गयी हुई थी. जहां से लौट के क्रम में सिकंदरा की ओर से तेज रफ्तार में ई-रिक्शा आ रही थी. हालांकि ई-रिक्शा को देखकर महिला रुक गयी, लेकिन उसके पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक को महिला देख नहीं सकी इसी क्रम में बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया. जिसके कारण बाइक ने महिला को टक्कर मार दिया. जिससे महिला पार्वती देवी बुरी तरह से जख्मी हो गयी. घटनास्थल पर उपस्थित स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी हालत में पार्वती देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलसी लाया गया. जहां डॉक्टर हंसराज पाठक के द्वारा इलाज किया गया, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है