नहर में गिरी बाइक, बाल-बाल बचे दो युवक

नहर में गिरी बाइक, बाल-बाल बचे दो युवक

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 10:22 PM
an image

चानन. एलकेवी नहर मुख्य सड़क पर संग्रामपुर के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर 20 फीट नीचे नहर में जा गिरी. हालांकि इस घटना में बाइक सवार दो युवक बाल बाल बच गये. जानकारी के मुताबिक भंडार गांव निवासी भाषो महतो का पुत्र रंजन कुमार एवं जालो महतो का पुत्र जीवन कुमार बाइक से जमुई की ओर से अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान संग्रामपुर के पास बाइक पर से अपना संतुलन खो दिया. जिससे वह 20 फीट नीचे नहर में जा गिरी. हालांकि गनीमत यह रही की इस घटना में दोनों युवकों को हल्की चोटें आयीं. घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा दोनों को नहर से बाहर निकाला गया. घटना के बाद सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंच कर मदद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version