ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत, ट्रक चालक फरार

लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 श्री गोविंद उच्च विद्यालय रामपुर के समीप अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 9:02 PM
an image

सूर्यगढ़ा. लखीसराय-सूर्यगढ़ा एनएच 80 श्री गोविंद उच्च विद्यालय रामपुर के समीप अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मारकर फरार हो गया. बाइक चालक की सदर अस्पताल लखीसराय में इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना बुधवार अपराह्न करीब दो बजे की है. मृतक बाइक चालक की पहचान मोकामा के घोसबरी थाना अंतर्गत तीन मुहानी निवासी कृष्ण राम के 26 वर्षीय पुत्र मुरारी राम के रूप में हुई. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि मृतक बाइक चालक का सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के खेमतरनी स्थान गांव में ससुराल था. वह ससुराल से बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था, तभी रामपुर हाई स्कूल के समीप यह हादसा हुआ. सूर्यगढ़ा थाना की डायल 112 पुलिस द्वारा नाजुक स्थिति में बाइक चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय में भर्ती किया गया. पुलिस के मुताबिक यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन छात्र गंभीर घायल

लखीसराय. शहर के कबैया थाना के नयी बाजार दालपट्टी अष्टघटी मोड़ के समीप बुधवार को बाइक पर सवार तीन छात्रों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कि एक ही बाइक पर सवार तीन छात्र दूर तक घसीटे गये. एक छात्र बाइक से उछलकर दूर गिर पड़ा, जिससे कि वह गंभीर रूप से चोटिल हो गया है. तीनों छात्र ट्यूशन पढ़कर अपने घर बेलोरी लौट रहा था. घटना को लेकर जब स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल से एंबुलेंस की मांग की तो एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार टाउन थाना क्षेत्र के बिलौरी गांव निवास ए सुशील यादव का 20 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार, ललन यादव का 24 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार एवं रंजीत यादव का 21 वर्षीय पुत्र विराट राज बुधवार को शहर के आदर्श नगर से कोचिंग कर एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव बिलौरी लौट रहा था कि अचानक अष्टघटी मोड़ चैती दुर्गा स्थान के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार के पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी. तीनों घायल का बिना प्राथमिक उपचार का ही सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. चिकित्सक ने पीएमसीएच पटना रेफर किया है, लेकिन अभिभावक द्वारा लखीसराय के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. अभिभावकों ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया कि उन्हें एंबुलेंस नहीं दिया गया, जिसके कारण पटना नहीं जा सके. इधर, कबैया थाना की पुलिस सीसीटीवी का खाक छान रही है. बाइक को टक्कर मारने वाली वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि की खोज कर रही है. थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना को लेकर जांच पड़ताल जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version