स्कूल बस की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत

शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजा स्थित मुख्य सड़क पर शनिवार की सुबह एक स्कूली बस के साथ बाइक की टक्कर हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 6:46 PM

घटना के बाद मुख्य सड़क पर कुछ समय के लिए बनी जाम की स्थिति

पुलिस ने बस को किया जब्त, शव का कराया पोस्टमार्टम

लखीसराय. शहर के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरानी बाजा स्थित मुख्य सड़क पर शनिवार की सुबह एक स्कूली बस के साथ बाइक की टक्कर हो गयी. जिसमें बस के पिछले चक्के से दबकर बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के ही पचेना गांव निवासी मेदो यादव के 45 वर्षीय पुत्र महाराणा प्रताप यादव उर्फ राणा यादव के रूप में की गयी. शनिवार की सुबह राणा यादव बाइक से विद्यापीठ चौक की ओर जा रहा था, इसी दौरान पुरानी बाजार बड़ा महावीर स्थान के समीप सामने से आ रही स्कूल की बस के साथ बाइक की टक्कर हो गयी. जिससे बस के पिछले चक्के के नीचे बाइक चालक का सिर चला गया. सिर के कुचले जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच टाउन थाना की पुलिस ने बस को जब्त कर लिया व शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद शव के सड़क पर होने की वजह से कुछ देर के लिए मुख्य सड़क जाम हो गया. पुलिस ने शव उठाने के बाद वाहनों का आवागमन प्रारंभ हो सका.

इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहनी ने बताया कि स्कूली बस के साथ टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हुई है. शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मृतक की पत्नी फुको देवी के आवेदन पर बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version