बड़हिया. थानांतर्गत गंगासराय एनएच 80 पर स्थित बड़ी कुंआ के समीप शुक्रवार को बाइक व पिकअप में हुई टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया. घायल बाइक सवार की पहचान पटना के जिला के पैजना मालपुर निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में हुई है. जिसका इलाज बड़हिया निजी अस्पताल में किया गया. जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवार बाइक से लखीसराय जा रहा था. बड़ी कुंआ के पास 11 हजार वोल्ट का तार खींचा जा रहा था. विद्युत कर्मी द्वारा रोके जाने पर वह रुक गया. तभी अज्ञात पिकअप पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे बाइक क्षतिग्रस्त हो गया तथा सवार घायल हो गया. पिकअप मौके से फरार हो गया..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है