लखीसराया. थाना क्षेत्र के इंदुपुर एनएच 80 पर शनिवार के देर शाम को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे बाइक सवार एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. घायल बाइक सवार की पहचान थाना क्षेत्र के जैतपुर पंचायत के गढ़टोला निवासी लड्डु पासवान के पुत्र गणेश पासवान के रूप में किया गया. जानकारी के अनुसार घायल बाइक सवारी जैतपुर स्थित शिवा जिमनी भट्टा से काम कर बाइक से लौट रहा था. इसी बीच बड़हिया के ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने इंदुपुर के समीप बाइक सवार को टक्कर मार कर फरार हो गया. मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा घायल बाइक सवार को इलाज के लिए बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से बेहतर उपचार के बाद घायल बाइक सवार को पटना रेफर किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है