कार की टक्कर से बाइक सवार चाचा-भतीजा घायल

जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव स्थित एनएच 80 मुख्य सड़क के निकट शनिवार को न्यायाधीश लिखे कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2024 10:07 PM

प्रतिनिधि, बड़हिया/लखीसराय. जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र के बहदरपुर गांव स्थित एनएच 80 मुख्य सड़क के निकट शनिवार को न्यायाधीश लिखे कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है. जिन्हें स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल के बाद सदर अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि दोनों पीड़ित के गंभीर होने की स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया है. पीड़ित की पहचान बड़हिया थाना क्षेत्र के इंदूपुर मिर्जा चौकी वार्ड संख्या 19 निवासी सुरेश दास के 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार एवं मुन्ना दास का 18 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार उर्फ भोला के रूप में हुई है. दोनों घायल रिश्ते में चाचा भतीजा बताया जा रहा है. परिजनों के अनुसार दोनों युवक बड़हिया से लखीसराय की ओर आ रहे थे. जबकि विपरीत दिशा से जा रहे न्यायाधीश के कार चालक ने ओवरटेक के प्रयास में बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दिया. स्थानीय ग्रामीणों की माने तो टक्कर मारने के बाद कार में सवार लोग मौके से भाग खड़े हुए. हालांकि अपनी कार को घटनास्थल पर ही छोड़ गये. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बड़हिया थाना एवं 112 डायल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है. इधर, सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ऑन ड्यूटी तैनात चिकित्सक डॉ अभय राज ने बताया कि दोनों ही पीड़ित का दायां पैर पूरी तरह फैक्चर हो गया है. जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर संभव नहीं है. इसलिए बेहतर इलाज के लिए दोनों को पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है. वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि गाड़ी एक न्यायिक पदाधिकारी बतायी जा रही है. गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है, आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version